गणेश चतुर्थी की विशेष तेजस्वी संतान प्राप्ति साधना । Santan Prapti ke liye Ganesh Chaturthi Sadhna

Last Updated on July 23, 2019 by admin

तेजस्वी संतान प्राप्ति के लिए उपाय : Santan Prapti ke upay

मान्यता है कि गणेश पूजन और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)के उपाय से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है। संतान के सभी कार्यों में सुखों की वृद्धि होती है। इसका एक कारण ये भी है कि मां लक्ष्मी भगवान गणेश को अपना पुत्र मानती हैं।

साधना विधि :

• गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गं गणपतये नम:‘ मंत्र की 21 माला जाप करें।
• ‘ॐ वक्रतुंडाय हुं‘ मंत्र से यज्ञ में 108 आहुतियां दे ।
• आहुति देते समय घी का इस्तेमाल करें।

विघ्न विनाशक प्रयोग :

गणेश चतुर्थी (गणेश-कलंक चतुर्थी )के दिन ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्न-निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है |

इसे भी पढ़े :बांझपन को दूर करेंगे यह 34 आयुर्वेदिक घरेलू उपचार |

Leave a Comment

Share to...