मुंह के छालों के 23 सबसे असरकारक देशी इलाज | Muh ke Chhalon ka ilaj

Last Updated on September 21, 2020 by admin

मुंह में छाले होना : muh me chale hona

यदि मुंह में छाले होंगे तो हम आहार को भली प्रकार चबा नहीं सकेगें। शुद्ध तथा स्वस्थ लार भी तैयार नहीं होगी। पेट-भर भोजन भी नहीं खा सॅकेंगे। इतना ही नहीं, इन छालों के कारण ठोस आहार, फल, सब्जियां, सूखे मेवे, सलाद आदि कुछ भी अच्छी तरह नहीं खा सकेंगे। केवल तरीदार, तरल आहार परें निर्भर रहना पड़ेगा, जो शरीर की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं होता। इस प्रकार शरीर दुर्बल रह जाएगा, जिसके कारण शारीरिक तथा मानसिक कार्य पूरी तरह नहीं किए जा सकेगें। अत: उपचार करके, इनसे तुरंत छुटकारा पाना चाहिए।

मुंह में छाले क्यों होते हैं इसके कारण : muh me chale kyu hote hai

1. यदि पेट खराब होगा, कब्ज, दस्त या दुर्गधयुक्त पाखाना, आएगा तो मुंह में छाले हो सकते है।
2. अपने भोजन में मसालों, तेज मिर्च आदि का अधिक प्रयोग करना या अधिक गरम भोजन खाना, छालों के कारण बन सकते हैं।
3. अधिक गरम तथा अधिक ठंडा भोजन एक साथ लेने से मुंह में छाले हो जाते है।

मुंह में छालों का देशी इलाज : muh ke chhalon ka desi ilaj

छालों को उत्पन्न करने वाले सभी कारणों को खत्म करने के लिए यहां विभिन्न उपचार दिए जा रहे हैं:

1. मान लो छाले मुंह के साथ-साथ गले तक भी पहुंच गए हो, तो इससे शहतूत का रस बड़ा उपयोगी होता है। ताजा रस का एक-एक कप सुबह और शाम को पिएं। कुछ दिनों तक इसी तरह सुबह-शाम रस पिए।   ( और पढ़ेमुह के छाले दूर करने के 101 घरेलु उपचार )

2. आप सत्यानाशी की टहनी से धीरे-धीरे दातुन करें। इस टहनी से ही। मुंह साफ करें। छाले नहीं रहेंगे।

3. आप जहां रहते है, यदि वहां आक की झाड़ियां हो, तो आक का दूध निकाले। उस दूध से शहद मिलाकर मुंह में लगाने से छाले नहीं रहते। ( और पढ़ेआक के 22 चमत्कारी आयुर्वेदिक प्रयोग)

4. अपने किचन गार्डन से हरा पुदीना तोड़ें, घर में रखा सुखा धनिया और रसोई से मिसरी ले। इन सबका वजन समान हो। तीनों को इकट्ठा मुंह में डालकर चबाएं। इससे मुंह के छाले शीघ्र खत्म हो जाते है।

5- पानी में एक चम्मच फिटकरी डालें, उसे अच्छी तरह से मिला लें। इस पानी से दिन में चार बार कुल्ला करें। ( और पढ़ेफिटकरी के 33 जबरदस्त फायदे)

6- रात को सोते समय मक्खन या घी लगा लें, जलन शांत होगी और छाले जल्दी ठीक होंगे।

7-मिश्री व इलायची साथ लेकर चबाएं, छाले ठीक होंगे।

8- हरड़ घिसकर लेप तैयार कर, छालों पर लेप करें, आराम मिलेगा। ( और पढ़े हरड़ के चमत्कारी लाभ और सेवन विधि  )

9-सूखा नारियल दिन में तीन-चार बार चबाएं, लाभ होगा।

10- आंवले के पत्तों को एक लीटर पानी में उबालें, पानी छानकर फ्रिज में रख लें। दिन में चार बार इसी जल से कुल्ला करें। ( और पढ़े –  आँवला रस के इन 16 फायदों को जान आप भी रह जायेंगे हैरान)

11- ताजे बेलपत्र दिन में तीनचार बार चबाएं, छाले जल्दी ठीक होंगे।

12- छोटी पीपल को पीसकर शहद में मिलाएं। इस मिश्रण का जीभ व मुंह के भीतरी हिस्से में लेप करें, छालों में शीघ्र आराम मिलेगा।

13-मुंह के छाले होने पर दो चम्मच हल्दी चूर्ण लें और दो गिलास पानी में खूब उबालें। इसके बाद ठंडा करके उस पानी से गरारे करें। मुंह के छालों के लिए उपयोगी है।

14-मुंह के छाले होने पर मुलहठी चूसें।

15- कत्थे के साथ अमरूद की पत्तियां चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।

16- जिन्हें बार-बार छाले होते हैं उन्हें टमाटर अधिक खाने चाहिए। टमाटर का रस पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले मिट जाते हैं।

17-साबुत धनिया पानी में उबालकर गरारे करें। पिसा हुआ धनिया छालों पर डालकर लार टपकायें।

18- धनिये का बारीक चूर्ण, बोरेक्स अथवा खाने वाला सोडा मिलाकर छालों पर लगाने से लाभ पहुंचता है।

19-गाजर के रस में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से भी मुंह तथा जीभ के छाले समाप्त हो जाते हैं।

20- भोजन के बाद नित्य एक चम्मच त्रिफला चुर्ण लेने से उदर ठीक रहता है और छाले होने की संभावना नहीं रहती।

21-चमेली के पत्ते पान की तरह चबाएं, छालों में आराम होगा।

22- एक ग्राम कत्थे को एक छोटी चम्मच शहद में मिलाकर रख लें । छालों पर उगली से दिन में तीन बार लगाएं । साथ ही आधा चम्मच गुलकंद दिन में दो बार, दूध में मिलाकर पिएं।

23-मुंह के छालों में पेट साफ रखना भी जरूरी है । इसके लिए रात को सोते समय एक कप मीठे गर्म दूध में आधा चम्मच देशी घी डालकर पिएं।

मुंह में छालों की दवा : muh ke chhalon ke liye ayurvedic dawa

मुंह के छालों में शीघ्र राहत देने वाली लाभदायक आयुर्वेदिक औषधियां |

1) गुलकंद (Gulkand )
2) त्रिफला चूर्ण (Trifla Churna)

मित्रों मुंह में छाले ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे (muh me chale dur karne ke upay) का यह लेख आप को कैसा लगा हमें कमेन्ट के जरिये जरुर बताये और अगर आपके पास muh me chale mitane ke upay है तो हमारे साथ भी शेयर करे।

(अस्वीकरण : दवा ,उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

Leave a Comment

Share to...