पेट में सूजन के 9 अचूक घरेलू इलाज | Pet me Sujan ka ilaaj

Last Updated on November 21, 2019 by admin

पेट में सूजन – Gastritis in Hindi

पेट में सूजन क्या है?

पेट में सूजन को हिंदी में जठरशोथ या जठरांत्र कहते हैं इसे ‘गेस्ट्राइटिस(Gastritis)’ भी कहा जाता है|इस रोग में आमाशय या पेट की अन्दर कि सतह पर सूजन हो जाती है। पेट में इंफैक्शन होने पर सूजन, पेट फूलना, कब्ज और सूजन जैसी समस्याएं हो जाती है। इस स्थिति में मरीज़ों को काफी बेचैनी सी महसूस होती है।

पेट में सूजन (गेस्ट्राइटिस) के कारण : Gastritis Causes in Hindi

पेट में सूजन क्यों होती है?

पेट में सूजन के कई कारण हो सकते हैं। कुछ सामान्य कारण निम्नलिखित हैं :

1. आँतों में गड़बड़ी का होना
2. हॉर्मोनस का असंतुलित होना
3.कब्ज का होना
4.अनुचित आहार का सेवन
5.बहुत अधिक मात्रा में शराब पीना
6.दर्द निवारक दवाओं का नियमित उपयोग करना
7.चोट लगना
8. गर्भाशय में कैंसर का होना
9. गैस की तकलीफ

पेट में सूजन (गेस्ट्राइटिस) के लक्षण – Gastritis Symptoms in Hindi

पेट में सूजन के लक्षण क्या होते हैं?

✱ ऊपरी पेट में या मध्य भाग में दर्द का होना ।
✱ जी मिचलाना (Nausea )
✱ उल्टी(Vomiting) का होना ।

पेट में सूजन से बचाव – Prevention of Gastritis in Hindi

✱शौचालय का उपयोग करने व भोजन से पहले साबुन से हाथ धो लें |
✱शराब के सेवन व धूम्रपान से परहेज करें ।
✱ फलों सब्जियों को उपयोग से पहले खूब अच्छी तरह धो लें ।
✱ दूषित जल सेवन से बचें ।
✱ पेट साफ रखे । पानी अधिक पिएं ।
✱ मैदे से बनी चीजें न खाएं ।
✱ तली-भुनी एवं मसालेदार खाद्य वस्तुएं बिल्कुल न खाएं।
✱ बाहर के कटे हुए फलों का सेवन न करें।

पेट में सूजन में क्या खाना चाहिए? – What to eat during Gastritis in Hindi?

✱ रेशेदार हरी सब्जियों एवं फलों का सेवन अधिक करें।
✱ मूंग की खिचड़ी
✱ फलों का जूस
✱ दूध आदि लिए जा सकते है ।

पेट में सूजन का इलाज – Gastritis Treatment in Hindi

पेट में सूजन का घरेलू उपाय

1. अनार से पेट में सूजन का इलाज :
60 ग्राम अनार के दाने को एक लीटर पानी में डालकर मिट्टी के बर्तन में रख दें और फिर 2 से 3 घंटे बाद इसमें मिश्री मिलाकर पानी के साथ पीएं। इससे पेट की जलन व सूजन दूर होती है।( और पढ़ेपेट का फूलना का इलाज )

2. ईसबगोल से पेट में सूजन का इलाज :
200 ग्राम ईसबगोल को 100 मिलीलीटर पानी में डालकर रख दें। सुबह इस मिश्रण को मसलकर इसमें मिश्री मिलाकर पीने से दिमाग की गर्मी, खून का बहना और पेट की जलन नष्ट होती है।

3. विदारीकंद से पेट में सूजन का इलाज :
विदारीकंद के 10 मिलीलीटर रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम खाली पेट पीने से गर्मी में उत्पन्न दर्द (पित्तशूल) समाप्त होता है। ( और पढ़ेपेट दर्द के घरेलू उपाय )

4. पतंग (बक) से पेट में सूजन का इलाज :
पतंग के पेड़ का काढ़ा बनाकर पीने और पेट के ऊपर लेप करने से पेट की सूजन दूर होती है।

5. चांगेरी से पेट में सूजन का इलाज :
चांगेरी के पत्तों को पीसकर शर्बत बनाकर पीने से पेट की जलन शांत होती है।( और पढ़ेआमाशय(पेट) के घाव,सूजन,दर्द के घरेलु इलाज)

6. सोंठ से पेट में सूजन का इलाज :
सोंठ और जीरा को पीसकर खाने से पेट की जलन मिटती है।

7. सनाय से पेट में सूजन का इलाज :
सनाय को बकरी के पेशाब में पीसकर पीने से पेट की सूजन में आराम मिलता है।

8. ज्वार से पेट में सूजन का इलाज :
* भुना हुआ ज्वार को बताशे के साथ खाने से पेट की जलन व सूजन दूर होती है।
* ज्वार के आटे को पानी में मिलाकर उबालकर गाढ़ा करके इसमें सफेद जीरा व छाछ मिलाकर रात को सोने पहले पीने से पेट की जलन कम होती है।

9. पित्तपापड़ा से पेट में सूजन का इलाज :
पित्तपापड़े के रस में दूध और चीनी मिलाकर सेवन करने से पाचन-क्रिया में होने वाली जलन शांत होती है।

पेट में सूजन की आयुर्वेदिक दवा- Medicines for Gastritis in Hindi

अच्युताय हरिओम फार्मा द्वारा निर्मित पेट की सूजन में शीघ्र राहत देने वाली लाभदायक आयुर्वेदिक औषधियां |

1) कोष्ठ शुद्धि कल्प(Achyutaya Hariom Kosth Shuddhhi Kalp Tablet)
2) संजीवनी टेबलेट ( Achyutaya Hariom Sanjivani Tablet )
3) पुदीना अर्क (Achyutaya Hariom Pudina Ark)

प्राप्ति-स्थान : सभी संत श्री आशारामजी आश्रमों( Sant Shri Asaram Bapu Ji Ashram ) व श्री योग वेदांत सेवा समितियों के सेवाकेंद्र से इसे प्राप्त किया जा सकता है |

नोट :- किसी भी औषधि या जानकारी को व्यावहारिक रूप में आजमाने से पहले अपने चिकित्सक या सम्बंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से राय अवश्य ले यह नितांत जरूरी है ।

Leave a Comment

Share to...