सांप काटने के 21 अचूक उपचार | Snake Bite Treatment Home Remedy

Last Updated on July 22, 2019 by admin

सांप काटने के लक्षण : saap katne ke lakshan

साँप के काटने पर दंश स्थान पर तीव्र जलन, जी मिचलाना, उल्टी, पलकें भारी होना, आँखों से एक की दो वस्तुएँ दिखना तथा तीव्र पीड़ा होती है।

सांप के काटने पर क्या करें ? : saap ke katne par kya kare

प्राथमिक उपचार के रूप में दंश स्थान के कुछ ऊपर तथा नीचे बंध लगा दें, जिससे रक्त प्रवाह रुक जाए और विष आगे-पीछे न फैले। एक साफ चाकू को गरम करके आधा इंच लंबा तथा पौन इंच चौड़ा चीरा लगाकर रक्त निकाल दें। घाव को साबुन या पोटैशियम से अच्छी तरह धोएँ। घाव की सिंकाई बिलकुल न करें, रोगी को सोने न दें, न कुछ खिलाएँ-पिलाएँ।

सांप काटने पर घरेलू उपचार : sap katne ka gharelu ilaj / upchar

साँप के काटने पर कभी भी घबराना नहीं चाहिए। धैर्य के साथ प्राथमिक उपचार करें।

1- सौ ग्राम प्याज के रस में पच्चीस ग्राम सरसों का तेल मिलाकर हर आधा घंटे बाद तीन खुराक पिलाने से विष उतर जाता है।

2- इमली के बीज घिसकर दंश स्थान पर चिपका देने से जहर बाहर आ जाता है।  ( और पढ़े  – सांप के जहर का इलाज  )

3- गिलोय की जड़ का रस दंश पर लगाने तथा हर आधा घंटे पर रस पिलाते रहने से विष का प्रभाव नष्ट हो जाता है।

4-सर्प दंश के रोगी को देसी घी में काली मिर्च का पाउडर घोलकर पिलाना चाहिए।  ( और पढ़ेकीड़े-मकोड़े बिच्छू ततैया काटने के 40 घरेलु  इलाज  )

5-नागकेसर और उसके पत्तों को पीसकर साँप के काटे हुए स्थान पर लगाने से विष उतर जाता है।

6- काली कोयली की जड़ घिसकर लगाने से साँप का विष उतर जाता है।  ( और पढ़ेमधुमक्खी ततैया काटने पर दर्द व सूजन दूर करने के 10 घरेलु उपचार )

7- धतूरे की तीन कोंपलें गुड़ में लपेट कर खिला दें और ऊपर से घी पिला दें। सर्प-विष कम हो जायेगा।

8- आक की जड़ पानी में घिसकर पिलाने से साँप का विष उतर जाता है। ( और पढ़ेआक के 22 चमत्कारी आयुर्वेदिक प्रयोग)

9-काकजंघा पीने से साँप का विष उतर जाता है।

10- कटहल पीसकर पिलाने से उल्टी होकर विष शान्त हो जाता है।

11-जंगली प्याज खाने से साँप का विष उतर जाता है।

12-चौलाई के पंचांग का रस पीने से सर्प-विष का असर कम हो जाता है।

13- चार रत्ती कुचला और आठ रत्ती कालीमिर्च पीसकर खाने से सर्प-विष उतर जाता है।

14- आक की जड़ और कपास की जड़ चार-चार माशा घोटकर पानी में पिलाने से काले साँप का विष उतर जाता है।

15- सफेद पुनर्नवा की जड़ का लेप दंश स्थान पर करने से साँप का विष उतर जाता है।

16- केले के तने का रस दंश प्रभावित व्यक्ति को 15-15 मिनट के अंतराल पर पिलाने से उसके प्राणों का संकट टल जाता है।

17- काली मिर्च, नीम के बीजों का गुदा तथा सेंधा नमक पीसकर उसमें देसी घी मिलाकर रोगी को पिलाने से विष उतर जाता है।

18- ताजा प्याज का टुकड़ा दंश पर लगाएँ तो जलन और पीड़ा में आराम मिलता है।

19- कागजी नीबू के तीन ग्राम बीज पानी में पीसकर पतला करके पिला देने से साँप का विष जल्दी नहीं चढ़ता है।

20- दंश स्थान पर बने घाव को धोकर उसमें लाल दवा यानी पोटैशियम परमेगनेट भर देनी चाहिए। इससे विष नाश होता है।

21- नारियल के दूध में हींग मिलाकर दंश पर लगाने से पीड़ा में आराम मिलता है।

(वैद्यकीय सलाहनुसार सेवन करें )

उपर्युक्त सभी दंश चिकित्सा में प्राथमिक उपचार करने के बाद रोगी को डॉक्टर या निकट के अस्पताल में दिखाएँ। आजकल सभी जगह विष इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

मित्रों सांप काटने के लक्षण और घरेलू इलाज (sap katne ka ilaj in hindi) का यह लेख आप को कैसा लगा हमें कमेन्ट के जरिये जरुर बताये और अगर आपके पास भी sap ka jahar utarne ke gharelu nuskhe है तो हमारे साथ भी शेयर करे।

1 thought on “सांप काटने के 21 अचूक उपचार | Snake Bite Treatment Home Remedy”

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...