हार्ट-ब्लोकेज हो तो ??? | Heart block diagnosis and treatment

Last Updated on March 3, 2017 by admin

हार्ट-ब्लोकेज हो तो बाय-पास सर्जरी न कराये | उसका उपाय है |

* हार्ट-ब्लोकेज को मिटाने के लिए हृदय सुधा से उत्तम औषधी यकीनन दूसरी कोई नहीं *

1) समिति में मिलनेवाला गोझरण १०-१२ ग्राम, १० ग्राम पानी मुंह में लेकर धीरे-धीरे ,जरा-जरा पियें तो भी ब्लोकेज खुलता है |

2) तुलसी के २५-३० पत्ते/उसका रस, १ नींबू, थोड़ा सा शहद (अगर ड़ायबीटीस नहीं है तो) जरा-जरा चाटो, पानी मिलाके पियो- अपने आप ब्लोकेज खुलता है |

3) काली मिर्च आती है उसी प्रकार सफ़ेद मिर्च भी आती है | सफ़ेद मिर्च सब्जी में खाया करो, अपने आप ट्यूमर टूट जाता है |

4) नींबू १-२ सफ़ेद मिर्च, शहद और अदरक का रस चाटो, अपने आप ब्लोकेज खुल जायेगा |

5) सुबह को लहसुन की एक कली लेने से कोलेस्‍ट्राल कम होता है।

6) हृदय रोगी को हरी साग-सब्‍जी जैसे लौकी, पालक, बथुआ और मेथी जैसी कम कैलोरी वाली सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए।

7) घी, मक्खन, मलाईदार दूध और तली हुई चीजों के सेवन से परहेज करें।

8 ) अदरक अथवा अदरक का रस भी खून का थक्का बनने से रोकने में सहायक होता है।
9) शराब के सेवन और धूम्रपान से बचना चाहिए।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...