अग्निप्रदीप्त प्राणायाम की विधि व इसके 7 जबरदस्त फायदे | Agnipradipt pranayama Steps and Health Benefits

Last Updated on July 22, 2019 by admin

अग्निप्रदीप्त प्राणायाम के लाभ : Agnipradipt pranayama ke Fayde / Benefits in hindi

★ इस प्राणायाम को करने से सर्दी के दिनों में भी पसीने आने लगते हैं।
★ योगी आदि इस प्राणायाम का अभ्यास ठंड को दूर करने के लिए भी करते हैं।
★ इससे पाचनतंत्र शक्तिशाली बनता है, जिससे अधिक भोजन करने पर भी आराम से पच जाता है। Agnipradipt pranayama ke Fayde
★ यह मल-मूत्र साफ करता है और कफ को घटाता है।
★ इससे शरीर शक्तिशाली, तेजवान, सुंदर, आवाज मधुर बनती है।
★ यह शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखता है।
★ इस प्राणायाम का अभ्यास दोनों नासिका छिद्रों से भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :
       प्लावली प्राणायाम
⚫        शीतली प्राणायाम के 8 जानदार फायदे |
⚫       अदभुत चमत्कारिक यौगिक क्रिया ” केवल निधि (Kevali kumbhaka)

अग्निप्रदीप्त प्राणायाम विधि : Agnipradipt pranayama Steps in Hindi / Agnipradipt Pranayama ki Vidhi

★ इसका अभ्यास करने के लिए शांत व स्वच्छ वातावरण चुने।
★ अभ्यास के लिए पद्मासन में बैठ जाएं और दाएं हाथ के अंगुलियों से बाएं नासिका छिद्र को बंद करके दाएं छिद्र से वायु को धीरे-धीरे अंदर खींचें (पूरक करें)।
★ वायु को पूर्ण रूप से अंदर भरने के बाद सांस को अधिक से अधिक समय तक रोककर रखें (कुम्भक करें)।
★ फिर बाएं नासिक छिद्र से वायु को धीरे-धीरे बाहर निकाल दें (रेचक करें)।

1 thought on “अग्निप्रदीप्त प्राणायाम की विधि व इसके 7 जबरदस्त फायदे | Agnipradipt pranayama Steps and Health Benefits”

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...