इस दिन भूलकर भी न काटें बाल होती है बड़ी हानि | Baal kaatne ke niyam

Last Updated on July 22, 2019 by admin

बाल कटवाने के नियम |Baal Or Nakhun Kab Kaatne Chahiye

★ अपने कल्याण के इच्छुक व्यक्ती को बुधवार व शुक्रवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में बाल नहीं कटवाने चाहिए |
★ सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है | पुत्रवान को इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए |
★ मंगलवार को बाल कटवाना मृत्यु का कारण भी हो सकता है |
★ बुधवार को बाल, नख काटने- कटवाने से धन की प्राप्ति होती है |
★ गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है |
★ शुक्रवार लाभ और यश की प्राप्ति करानेवाला है |
★ शनिवार मृत्यु का कारण हो सकता है |
★ रविवार तो सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर कराने से धन, बुद्धि और धर्मं की क्षति होती है |
(श्री उड़िया बाबाजी के उपदेश से )

==> पूर्व वा उत्तर की ओर मुँह करके हजामत बनवानी चाहिए | इससे आयु की वृद्धि होती है | हजामत बनवाकर बिना नहाये रहना आयु का नाश करनेवाला है |
(महाभारत:अनुशासन पर्व:१०८.१२८.१३९)

==> हाथ-पैर के नाख़ून नियमित रूप से काटते रहे | नख बढ़े हुए न रखे |

श्रोत – ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका (Sant Shri Asaram Bapu ji Ashram)
मुफ्त हिंदी PDF डाउनलोड करें – Free Hindi PDF Download

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...