नवरात्रि की यह वेशेष साधना आपके पुरे परिवार को आयु आरोग्य और ऐश्वर्य से संपन्न कर देगी |

Last Updated on July 22, 2019 by admin

आयु आरोग्य ऐश्वर्य प्रदायक नवरात्रि साधना :Navratri Sadhana – Receiving Devi’s Grace

नवरात्रि के दिनों का अर्थ :

> नवरात्रिनवरात्रि के प्रथम तीन दिन होते हैं माँ काली की उपासना के होते हैं …….जिसमे अपने काले कर्मो की निवृति के लिए जप किया जाता है ।

> नवरात्रि के दूसरे ३ दिन लक्ष्मी की उपासना के होते है …….ताकि हम सफल सम्पदा के अधिकारी बनें ।

> आखिरी ३ दिन सरस्वती की उपासना के होते हैं ………ताकि हमारे जीवन में प्रज्ञा ज्ञान का अर्जन हो । उसके लिए सारस्वत्य मंत्र का जप और सूर्य नारायण का ध्यान करना चाहिये ।

१) आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य हेतु नवरात्रियों की सप्तमी तिथि का विशेष प्रयोग :

नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को बताये गये मन्त्र का जप करें |

मंत्र इस प्रकार है – ॐ धात्रेय नम:
इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |

२) धन ऐस्वर्य और समृद्धि के लिए नवरात्रि में करे इस विशेष मन्त्र का जाप :

नवरात्रि के दिनों में ‘ ॐ श्रीं ॐ ‘ का जप करें ।

३) विद्या ,यादशक्ति और मेधा शक्ति को बढ़ाने वाला विद्यार्थी के लिए नवरात्री का विशेष प्रयोग :

नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।

गायत्री मंत्र :ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।

नोट :

यदि कोई पूरे नवरात्रि के उपवास-व्रत न कर सकता हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से वह सम्पूर्ण नवरात्रि के उपवास के फल को प्राप्त करता है।

3 thoughts on “नवरात्रि की यह वेशेष साधना आपके पुरे परिवार को आयु आरोग्य और ऐश्वर्य से संपन्न कर देगी |”

  1. जिन पुरुषों का विवाह नहीं हो रहा हो या उसमे बाधा आरही हो उन्हें श्रीकृष्ण के इस मंत्र का 108 बार नित्य जप करना चाहिए ।

    “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।”

    इसके अलावा प्रत्येक गुरूवार को बरगद , पीपल या केले के वृक्ष पर जल अर्पित करने से विवाह बाधा दूर होती है|

  2. Mantra for males for marriage, zodiac sign – cancer, date of birth – 22.07.1991

Leave a Comment

Share to...