टूटे-फूटे बर्तन घर में न रखें | वास्तु शास्त्र | Vastu Tips

Last Updated on July 24, 2019 by admin

कई बार हम सभी प्रकार की उपलब्धियों के बावजूद अपने रोजमर्रा की सामान्य जीवन शैली में दुखी और खिन्न रहते हैं। वास्तु दोष मूलतः हमारे रहन सहन की प्रणाली से उत्पन्न होता है। प्राचीन काल में वास्तु शास्त्री ही मकान की बुनियाद रखने से पहले आमंत्रित किए जाते थे और उनकी सलाह पर ही घर के मुख्य द्वार रसोईघर, शयन कक्ष, अध्ययन शाला और पूजा गृह आदि का निर्णय लिया जाता था।

आजकल के शहरी जीवन और तड़क-भड़क की जिन्दगी में हम नियमों को ताक में रखकर मनमाने ढंग से घर या मकान का निर्माण कर लेते हैं। जब भारी लागत लगाने के बावजूद भी घर के सदस्यों का सुख चैन गायब हो जाता है, तब हमें यह आभास होता है कि मकान बनाते समय कहां पर चूक हुई है। अतः मकान बनाने से पहले ही हम यहां पर कुछ वास्तु टिप्स दे रहे हैं, जिनका अनुशरण करके आप अपने घर-मकान, दुकान या कारखाने में आने वाली बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं ।

1. उत्तर अथवा पूर्व में बड़ा खुला स्थान नाम, धन और प्रसिद्धि का माध्यम होता है। अपने मकान, फार्म हाउस कॉलोनी के पार्क फैक्टरी के उत्तर-पूर्व, पूर्व या उत्तरी भाग में शांत भाव से बैठना या नंगे पैर धीमे-धीमे टहलना सोया भाग्य जगा देता है।

2. दक्षिण-पश्चिम में अधिक खुला स्थान घर के पुरूष सदस्यों के लिए अशुभ होता है, उद्योग धंधों में यह वित्तीय हानि और भागीदारों में झगड़े का कारण बनता है।

इसे भी पढ़े : वास्तु के अनुसार पूजा घर कहाँ और कैसे होना चाहिये | Vastu Tips For Puja Ghar

3. घर या कारखाने का उत्तर-पूर्व (ईशान) भाग बंद होने पर ईश्वर के आशीर्वाद का प्रवाह उन स्थानों तक नहीं पहुंच पाता। इसके कारण परिवार में तनाव, झगड़े आदि पनपते हैं और परिजनों की उन्नति विशेषकर गृह स्वामी के बच्चों की उन्नति अवरूद्ध हो जाती है। ईशान में शौचालय या अग्नि स्थान होना वित्तीय हानि का प्रमुख कारण है ।

4. सुबह जब उठते हैं तो शरीर के एक हिस्से में सबसे अधिक चुंबकीय और विद्युतीय शक्ति होती है, इसलिए शरीर के उस हिस्से का पृथ्वी से स्पर्श करा कर पंच तत्वों की शक्तियों को संतुलित किया जाता है।

5. सबसे पहले उठकर हमें इस ब्रह्मांड के संचालक परमपिता परमेश्वर का कुछ पल ध्यान करना चाहिए। उसके बाद जो स्वर चल रहा है, उसी हिस्से की हथेली को देखें, कुछ देर तक चेहरे का उस हथेली से स्पर्श करें, उसे सहलाएं। उसके बाद जमीन पर आप उसी पैर को पहले रखें, जिसकी तरफ का स्वर चल रहा हो। इससे चेहरे पर चमक सदैव बनी रहेगी।

इसे भी पढ़े : वास्तु के अनुसार घर में जल स्रोत कहां होना चाहिए ?

6. व्यापार में आने वाली बाधाओं और किसी प्रकार के विवाद को निपटाने के लिए घर में क्रिस्टल बॉल एवं पवन घंटियां लटकाएं।

7. घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट नहीं रखनी चाहिए। टूटे-फूटे बर्तन और टूटी खाट रखने से धन की हानि होती है।

8. घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए उत्तर दिशा में धातु का कछुआ और श्रीयंत्र युक्त पिरामिड स्थापित करना चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

keywords – vastu in hindi ,vastu shastra for home entrance ,vastu shastra tips for home in marathi, vastu for home , vastu in tamil ,vastu bedroom ,vastu shastra for kitchen ,vastu in telugu ,वास्तु ,शास्त्र के अनुसार शौचालय , वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का नक्शा ,पश्चिम मुखी ,वास्तु के अनुसार सीढ़ी ,वास्तुशास्त्र के नियम ,वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार ,वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का रंग ,पूर्व मुखी घर,वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का नक्शा ,वास्तु शास्त्र मराठी ,वास्तु शास्त्र के टोटके ,वास्तु दोष ,वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान ,घर वास्तु टिप्स ,४०० वास्तु टिप्स इन हिंदी ,सरल वास्तु शास्त्र ,vastu tips in marathi ,400 vastu tips in hindi ,vastu tips in hindi for home construction ,vastu shastra tips for money ,vastu tips in hindi for wealth ,vastu tips in hindi for bedroom ,vastu tips in hindi for kitchen ,vastu tips in hindi for shop

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...