ओम मंत्र (ॐ) जप के आश्चर्यजनक लाभ | Om Jap ke Fayde

Last Updated on June 21, 2020 by admin

ओमकार जप की महिमा (फायदे) : Benefits Of Om Chanting

■ सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार (om) को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं |

■ ॐकार (ओम/om)अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: – तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं |

■ इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |

■ इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप हैं, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते है अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है |

■ यध्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है,तब तक उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है |

इसे भी पढ़े : ॐ का उच्चारण क्यों करते है ?

■ जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया ही, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |

■ वेद के आदि में और दोनों संध्याओ की उपासना के समय भी ॐकार(ओम/om) का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |

इसे भी पढ़े :पवित्र ओ३म् का उच्चारण | The benefits of Omkar sadhana

■ मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवपद की प्राप्ति करानेवाला है |

■ ‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |

■  प्रणव (ओम/om) के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करे | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त कर लेता है | अथवा अर्थानुसंधान के बिना भी प्रणव का नित्य जप करना चाहिए |

(‘शिव पुराण’ अंतर्गत विद्धेश्वर संहिता से संकलित)

8 thoughts on “ओम मंत्र (ॐ) जप के आश्चर्यजनक लाभ | Om Jap ke Fayde”

  1. “मुलबंध” का अभ्यास करें …श्री योगवशिष्ठ महारामायण का प्रथम भाग “वैराग्य प्रकरण” का नित्य ४ पेज पढ़े …अवधूत गीता का नित्य २ पेज पढ़े ~ हरिओम

  2. हरि ओम🙏
    ब्रह्मचर्य सिद्धि दायक बीज मन्त्र
    जिससे मन मे वासना ही ना उठे।
    और बिंदु सिद्ध हो जाए ।

    अब आगे बढ़ना है।🙏✍️
    मार्ग दर्शन चाहिये।
    हरि ओम

  3. ओंकार मंत्र” का जाप आत्म साक्षात्कार के लिए सबसे तीव्रतम साधन है ..अगर आप इसी जीवन में ज्ञान-वैराग्य को प्राप्त कर ईश्वर प्राप्ति का लक्ष्य हासिल करना चाहते है तब आप इस साधना का चयन कर सकते है

    ब्रह्मचर्य रक्षा हेतु भगवान अर्यमा जी या भगवान हनुमान जी का मंत्र रात्री में २१ या १०८ बार की संख्या में जाप किया जा सकता है ~ हरिओम

  4. हरि ओम🙏✍️
    मैने कए वर्ष ओम अर्यमाय नमह मंत्र जपा है।लाभ मिला है जीतना मै चहता हू अभी उतना नही हैं बाकी पहले से लाभ है
    मै मन निर्विकरि रहे बिंदु सिद्धि हो जायेगे।
    जब मन चंचल हुआ तो मंत्र से संभल नही पता
    पर जब हनुमान जी के प्रिय का नाम सुमिरन किया तो थोडी देर मे काफी सांत हो जाता है
    मगर मेरी अंदर से इच्छा निराकार जपने की करती हैं
    सहज मे वासना सांत हो जाए ।
    और इष्ट मंत्र निरन्तर चलता रहे।
    ,,,,,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,?

    हरि ओम✍️🙏📿

  5. ओंकार साधना संकल्प पूर्ति की नहीं, अपितु संकल्प निवृत्ति की साधना है ।
    ओंकार साधना मै का सर्जन नहीं करती अपितु दुख-पीड़ा, जन्म-मरण में पड़े अहम को परम सत्ता से एक कर अज्ञान के पर्दे का छेदन करती है ।

    ओंकार साधना साधक में आत्म साक्षात्कार की योग्यता का विकास करती है ।
    ओंकार साधना करने वाला साधक देर सवेरे ईश्वर के साथ एकरूपता का अनुभव कर ब्राह्मी अवस्था को प्राप्त करता है ।

    ओंकार साधना ईश्वर प्राप्ति की तीव्र तड़प वाले वैराग्यवान साधकों के लिए सबसे तीव्र साधना पद्दती है ।

    ~ हरिओम

  6. हरि ओम
    मैने कए वर्ष ओम कर मंत्र लगन विश्वास से जपा था अपने उदेश्य की पूर्ति का संकल्प करके मगर मनचाहा लाभ नही मिला
    उदेस्या मैरा सात्विक सुभ था

    पर अब मै दुसरा मंत्र जप कर्ता हू
    और मुझे काफी लाभ है कुछ ही महिने हुए है

    फिर भी मन ओंकार जपने का कर्ता है। मगर
    उदेस्या पुरा ना होने की वजह से नही जपता
    मगर मन मे इच्छा रहती है

    (किप्या। vishaanti (शान्ती) पाकर उत्तर दिजीये
    {बहुत गम्भीर प्रसंग है}
    क्या मै फिर से प्रयास करु

    हरि ओम
    🙏
    ✍️
    📿
    हरि ओम

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...