Last Updated on February 18, 2023 by admin
बच्चों में पीलिया का होम्योपैथिक इलाज (Bacchon me Jaundice ka Homeopathic Ilaj)
बच्चों का पीलिया रोग होने पर औषधियों का प्रयोग :-
1. कैमोमिला, चायना :- कभी-कभी बच्चे के जन्म के 1-2 दिन बाद ही बच्चे का शरीर व आंखों का कोना पीला पड़ जाता है। ऐसे लक्षण बच्चे में पीलिया रोग होने के कारण होता है। इस तरह के लक्षणों में बच्चे को कैमोमिल औषधि की 6 शक्ति की मात्रा देनी चाहिए। कैमोमिला से बच्चे की पीलिया ठीक न हो तो मर्क औषधि की 6 शक्ति की मात्रा देनी चाहिए और इससे भी लाभ न होने पर बच्चे को चायना औषधि की 3 शक्ति की मात्रा देनी चाहिए।
2. नक्स-वोम या पोडोफाइलम :- बच्चे को पीलिया रोग होने के साथ यदि कब्ज के लक्षण हो तो बच्चे को नक्स-वोम औषधि की 30 शक्ति की मात्रा दें और यदि पीलिया में पतले दस्त आते हो तो पोडो औषधि की 3 शक्ति की मात्रा दें।
3. चेलिडो :- पुराने पीलिया रोग से ग्रस्त बच्चे को चेलिडो औषधि की 6 शक्ति की मात्रा देने से रोग में लाभ मिलता है।
(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)