बच्चों में पीलिया (जॉन्डिस) की होम्योपैथिक दवा और इलाज – Bacchon me Piliya (jaundice) ki Homeopathic Dawa aur Upchar

Last Updated on February 18, 2023 by admin

बच्चों में पीलिया का होम्योपैथिक इलाज (Bacchon me Jaundice ka Homeopathic Ilaj)

बच्चों का पीलिया रोग होने पर औषधियों का प्रयोग :-

1. कैमोमिला, चायना :- कभी-कभी बच्चे के जन्म के 1-2 दिन बाद ही बच्चे का शरीर व आंखों का कोना पीला पड़ जाता है। ऐसे लक्षण बच्चे में पीलिया रोग होने के कारण होता है। इस तरह के लक्षणों में बच्चे को कैमोमिल औषधि की 6 शक्ति की मात्रा देनी चाहिए। कैमोमिला से बच्चे की पीलिया ठीक न हो तो मर्क औषधि की 6 शक्ति की मात्रा देनी चाहिए और इससे भी लाभ न होने पर बच्चे को चायना औषधि की 3 शक्ति की मात्रा देनी चाहिए।

2. नक्स-वोम या पोडोफाइलम :- बच्चे को पीलिया रोग होने के साथ यदि कब्ज के लक्षण हो तो बच्चे को नक्स-वोम औषधि की 30 शक्ति की मात्रा दें और यदि पीलिया में पतले दस्त आते हो तो पोडो औषधि की 3 शक्ति की मात्रा दें।

3. चेलिडो :- पुराने पीलिया रोग से ग्रस्त बच्चे को चेलिडो औषधि की 6 शक्ति की मात्रा देने से रोग में लाभ मिलता है।

(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)

Leave a Comment

Share to...