Last Updated on June 20, 2020 by admin
hatheli ki jalan dur karane ke upay in hindi अक्सर कई लोगो को हाथो और पैरो में जलन होती हैं, वैसे तो ये समस्या गर्मियों में अधिक होती हैं, मगर कई बार कुछ बीमारियो के कारण ये सर्दियों में भी होती हैं। आज हम आपको बताएँगे इसके कारण और इसके सरल उपचार।
जलन होने पे करे उपचार : hatheli ki jalan dur karane ke gharelu upay
1). जिन्हे हाथ-पैर, तालुओं और शरीर में अक्सर जलन की शिकायत रहती हो उन्हे करीब ५ कच्चे बेल के फलों के गूदे को २५० मिली नारियल तेल में एक सप्ताह तक डुबोए रखना चाहिए और बाद में इसे छानकर जलन देने वाले शारीरिक हिस्सों पर मालिश करनी चाहिए, अतिशीघ्र जलन की शिकायत दूर हो जाएगी।
2). लौकी या घीया को काटकर इसका गूदा हाथ-पैर के तलवों पर मलने से जलन दूर होती है।
3). हथेली व पैरों के तलवों में जलन होने पर करेले के पत्तों के रस की मालिश करने से लाभ होता है।
4). करेले के पत्ते पीस कर हाथ-पैर के तलवों में लेप करने से भी लाभ होता है।
5). गर्मी के दिनों में जिन लोगों के पैरों में निरंतर जलन होती है उन्हे पैरों में मेहंदी लगाने से लाभ होता है।
6). हाथ-पैरों में जलन आम की बौर रगडऩे से मिट जाती है।
7). तलवों, हाथ पैरों में जलन हो तो देशी घी मलने से मिट जाती है।
8). मक्खन और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर दो चम्मच मिश्रण रोज चाटें।
9). सुखी धनिया और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर पीस लें। इस मिश्रण की दो चम्मच मात्रा ठंडे पानी से रोज चार बार लें।
10). शरीर में किसी भी भाग या हाथ-पैर में जलन हो तो तरबूज के छिलके के सफेद भाग में कपूर और चंदन मिलकर लेप करें। जलन से शांति मिलेगी।
विशेष : गुलकंद , पलाश शर्बत , गुलाब सर्बत , आमला मिश्री चूर्ण व रसायन चूर्ण शरीर की गर्मी को दूर करता है व इसके सेवन से हथेली व पैरों के तलवों में जलन दूर होती है |
इसे भी पढ़ें – हाथ व पैरों के तलवे मे होने वाली जलन को दूर करेंगे यह 11 घरेलु उपचार |
(उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)
अधिकतर मामलों में शरीर में बड़ी हुई गर्मी इसका मुख्य कारण होती है ।
उपाय :
ठंडी तासीर की चीजों का सेवन करें जैसे – छाछ, लौकी आदी व अधिक से अधिक पानी पिए ।
परहेज :
गरम तासीर की चीजों से परहेज करें जैसे – अदरक, गरम मसाले, आदी ।
Hath ke ungli me jalan kaise or kis karn se ho rhi h
mere right hand me jalan joti h, lekin left hand ya feet me nhi hoti, iska kya reason h