Last Updated on July 24, 2019 by admin
घर पर भगवा ध्वजा लगाने से बढ़ता है सुख क्योंकि…
1) ध्वजा को विजय और सकारात्मकता
ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
इसीलिए पहले के जमाने में जब युद्ध में
या किसी अन्य कार्य में विजय प्राप्त
होती थी तो ध्वजा फहराई जाती थी।
2) वास्तु के अनुसार
भी ध्वजा को शुभता का प्रतीक
माना गया है। माना जाता है कि घर पर ध्वजा
लगाने से नकारात्मक
ऊर्जा का नाश तो होता ही है साथ
ही घर को बुरी नजर
भी नहीं लगती है।
इसे भी पढ़े :वास्तु टिप्स के अनुसार ये चीजे ना रखें अपने घर में
3) घर के उत्तर-पश्चिम कोने में यदि ध्वजा लगाई
जाती है तो उसे वास्तु के दृष्टिकोण से बहुत अधिक
शुभ माना जाता है।
4) वायव्य कोण यानी उत्तर पश्चिम में
ध्वजा वास्तु के अनुसार जरूर लगाना चाहिए
क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उत्तर-पश्चिम कोण यानी
वायव्य कोण में राहु का निवास माना गया है।ज्योतिष
के अनुसार राहु को रोग, शोक व दोष का कारक
माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि घर के इस
कोने में किसी भी तरह का वास्तुदोष हो या ना
भी हो तब भी ध्वजा लगाने से घर में रहने वाले
सदस्यों के रोग, शोक व दोष का नाश होता है और घर
की सुख व समृद्धि बढ़ती है।