Last Updated on March 21, 2023 by admin
हंसी मुद्रा (Hansi mudra in Hindi)
`हंसी मुद्रा´ किसी भी व्यक्ति के विवेक को निखाने वाली सबसे अच्छी मुद्रा है। `हंसी मुद्रा´ को पौष्टिक कर्मो में इस्तेमाल किया जाता है। इससे घर में धन-धान्य बढ़ता है।
हंसी मुद्रा बनाने का तरीका :
अपने हाथ की सारी उंगलियों को (सिर्फ सबसे छोटी उंगली को छोड़कर) अंगूठे के आगे के भाग को दबाने से `हंसी मुद्रा´ बन जाती है।
आसन :
`हंसी मुद्रा´ को सुखासन और उत्कटासन मे किया जा सकता है।
समय :
इस मुद्रा को शुरूआत में 8 मिनट से करके 48 मिनट तक कर सकते है।
हंसी मुद्रा के लाभ (Hansi mudra Benefits in Hindi)
- इस मुद्रा को करने से विवेक बढ़ता है।
- `हंसी मुद्रा´ को करने से शरीर में हल्कापन आ जाता है ।
- `हंसी मुद्रा´ का रोजाना अभ्यास करने से राजसिक ताकत बढ़ती है।
हंसी मुद्रा में सावधानी :
इस मुद्रा को करते समय जप-मंत्र यज्ञ आदि को नहीं करना चाहिए।