खून की उल्टी के कारण और उपचार – Khoon ki Ulti ke Karan aur Ilaj

Last Updated on December 6, 2022 by admin

खून की उल्टी होना क्या है ? (What is Vomiting Blood in Hindi)

उल्टी के साथ खून आने को खून की उल्टी कहते हैं।

खून की उल्टी होने के कारण (Khoon ki Ulti Kyu Hoti Hai)

इसके होने की कई वजह होती हैं जैसे –

  • यक्ष्मा (टी.बी.रोग) में खांसी के साथ-साथ बलगम में खून भी आ जाता है।
  • आंतों में गैस की उत्तेजना से खून की उल्टी हो सकती है।
  • कभी-कभी खून की नली फटने से भी यह हो सकता है।
  • रक्तपित्त दोष (खून में गर्मी) से भी खून की उल्टी हो जाती है।

आयुर्वेदिक औषधियों से खून की उल्टी का इलाज (Khoon ki Ulti ka Ilaj)

1. अडूसा : अडूसे के पत्तों के रस में शहद को मिलाकर सेवन करने से खून की उल्टी होना बंद हो जाती है।

2. केला : मुलायम केला खाने से खून की उल्टी होना रुक जाती है।

3. चन्दन: सफेद चन्दन को पीसकर उसकी गोली बनाकर दिन में 2 से 3 बार रोगी को खिलाने से रुधिर वमन यानी खूनी उल्टी समाप्त हो जाती है।

4. अंकोल : अंकोल में मिश्री मिलाकर पीने से मुंह से खून आना बंद हो जाता है।

5. ढाक : ढाक के ताजे रस में मिश्री मिलाकर पीने से खून की उल्टी होना बंद हो जाती है।

6. पेठा : पेठे का रस पीने से खून की उल्टी होना बंद हो जाती है।

7. शहद : लाख के पानी में शहद मिलाकर पीने से खून की उल्टी होना बंद हो जाती है।

8. फिटकरी : भुनी हुई फिटकरी को सुबह-शाम 1-1 ग्राम की मात्रा में पानी से लेने से आराम आता है।

9. बेर : बेर की मींगी (बीज) को नाशपाती के शर्बत में डालकर पीने से खून की उल्टी बंद हो जाती है।

10. मुल्तानी मिट्टी: 50 ग्राम पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी को 250 मिलीलीटर पानी में भिगोकर रख दें, इसे 1 घंटे के बाद छान लें। फिर इस पानी को 3-3 चम्मच सुबह, दोपहर और शाम रोगी को देने से खून की उल्टी के रोग में लाभ होता है।

11. वनगोभी: लगभग 50 ग्राम वनगोभी को पीसकर रोगी को खिलाने से खून की उल्टी होना बंद हो जाती है।

12. कपूर : 2 ग्राम कपूर और 1 ग्राम भांग को पीसकर पानी में मिलाकर मूंग की दाल के आकार की गोलियां बनाकर छाया में सुखा लें और 1-1 गोली हर 3-3 घंटे के बाद पानी से लेने से खून की उल्टी में आराम आता है।

13. छोटी माई: 2 से 4 ग्राम की मात्रा में छोटी माई के चूर्ण को सुबह और शाम खाने से खून की उल्टी और खून की गर्मी दूर होती है।

14. आमलकी :

  • आमलकी फल को घी में भूनकर बार-बार चूसने से खून की उल्टी में आराम आता है।
  • 2 से 4 ग्राम आमलकी चूर्ण को 4 से 6 ग्राम शहद के साथ दिन में 3 बार पीने से लाभ होता है।

15. वासा (अड़ूसा): लगभग 7 से 14 मिलीलीटर वासा के पत्तों के रस को 4 से 6 ग्राम शहद के साथ दिन में 3 बार पीने से खून की उल्टी बंद हो जाती है।

16. मुलेठी:

  • खूनी उल्टी में मुलेठी और चन्दन को अच्छी तरह दूध में पीसकर 1 से 2 चम्मच की मात्रा में पिलाने से उल्टी में खून (रुधिर) आना बंद हो जाता है।
  • 1 चम्मच मुलेठी के जड़ का चूर्ण शहद के साथ सुबह-शाम लेने से खूनी उल्टी में लाभ होता है।

17. फूलगोभी: फूलगोभी की सब्जी खाने से या कच्ची ही खाने से खून की उल्टियां बंद हो जाती हैं।

नोट: टी.बी. रोगियों को गोभी का उपयोग नहीं करना चाहिए।

18. बरगद:

  • बरगद की नर्म शाखाओं के रस को शक्कर या बताशे के साथ मिलाकर खाने से खून की उल्टी बंद होती है।
  • बड़ (बरगद) की मुलायम डालियों के बारीक चूर्ण का घोल बनाकर सेवन करने से खून की उल्टी बंद हो जाती है।
  • जटा के 6 ग्राम अकुंरों को पानी में घोटकर छानकर रोगी को पिलाने से खून की उल्टी नहीं होती है।

(अस्वीकरण : दवा, उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

Leave a Comment

Share to...