नाखून का रोग : Nakhun ka rog
परिचय :
यह रोग ज्यादातर पैरों के अंगूठे में होता है। इस रोग में नाखून(nakhun) का कोना (अगला हिस्सा) मांस में बढ़ते हुए अन्दर तक चला जाता है जो चुभन के साथ दर्द उत्पन्न करता है। नाखूनों में कभी-कभी रोग संक्रमित होकर तेज दर्द उत्पन्न करता है। इस रोग में नाखून व साथ वाले मांस में मवाद व सड़न पैदा होने लगती है।
विभिन्न औषधियों से उपचार:
1. कबीला- कबीला(कमीला) को सरसों के तेल में मिलाकर नाखूनों के घाव पर लगाने से सभी प्रकार के दर्द व जलन आदि ठीक हो जाते हैं।
2. गुड़- गुड़ में पिसी हुई हल्दी मिलाकर नाखून पर बांधने से दर्द व जलन में आराम मिलता है।
3. ज्योतिष्मती- ज्योतिष्मती के बीजों को अच्छी तरह से पीसकर उसका लेप नाखून पर लगाने नाखूनों की जलन व दर्द खत्म हो जाता है।