Last Updated on April 12, 2022 by admin
सिर का दाद चर्म रोग के समान ही होता है। इस रोग में चमड़ी के बजाय सिर में दाद होता है। सिर से बाल गिरने लगते हैं और उस स्थान पर नए बाल नहीं उगते।
1. कालीमिर्च : कालीमिर्च को प्याज और नमक के साथ पीसकर सिर पर जहां बाल झड़ गए हो वहां लगाने से दाद ठीक होता है और उस स्थान पर नए बाल उग आते हैं। प्याज का रस, नमक और कालीमिर्च का चूर्ण पानी में घोलकर पीने से भी सिर का दाद ठीक होता है।
2. छोटी माई : छोटी माई को पीसकर सिर पर लेप करने से सिर का दाद खत्म होता है।
3. कूठ : कूठ को मिट्टी के बर्तन में भूनकर चूर्ण बनाकर छानकर तेल में मिलाकर सिर के दाद पर लगाने से सिर के फोड़े-फुंसी व दाद समाप्त हो जाते हैं।
4. कनेर : सफेद या लाल कनेर (जहर कनैल) वाली जाति की जड़ को तेल में पकाकर इस तेल को सिर के दाद पर लगाने से सिर का दाद ठीक होता है। इसका लेप कुष्ठ, खुजली और सूखी चमड़ी आदि में भी लाभकारी होता है।
5. करंज : करंज के बीज के तेल में नींबू का रस मिलाकर प्रतिदिन 2 बार लगाने से सिर का दाद ठीक होता है।
6. जलकुम्भी : जलकुम्भी की राख को तेल में मिलाकर सिर के दाद पर लगाने से दाद समाप्त होता है।
7. नीम : नीम के पत्तों के काढ़े से सिर को धोकर बाल सूख जाने पर एरण्ड का तेल और शुद्ध नारियल का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर सिर का मालिश करने से थोड़े ही दिनों में सिर का दाद ठीक हो जाता है।
8. शंखपुष्पी : शंखपुष्पी की जड़ को बासी पानी के साथ पीसकर सिर पर लगाने से सिर में होने वाले फोड़े ठीक होते हैं।
9. नाहा (छोटी चिरायता) : सिर के दाद और घाव में नाहा का पंचांग पीसकर लगाने से सिर का दाद ठीक होता है।
10. प्याज : लगभग 1 कप प्याज के रस में आधा चम्मच नमक और आधी चम्मच कालीमिर्च का पॉउडर मिलाकर दिन में 2-3 बार सिर पर मालिश करने से सिर का दाद ठीक होता है।
11. एरण्ड : बराबर मात्रा में एरण्ड का तेल और शुद्ध नारियल का तेल मिलाकर इसमें नीम के पत्ते डालकर उबाल लें और इस पानी को हल्का ठंडा रहने पर सिर को धोएं। इस मिश्रण को सिर पर लगाने से सिर का दाद ठीक होता है।
12. हंसराज : हंसराज (काला हंसराज) को पीसकर ठंडे पानी में पीसकर सिर पर लगाने से सिर का दाद और घाव ठीक होते हैं।
13. हींग : सर्दी से सिर दर्द हो तो हींग गर्म करके सिर के दाद पर लगाने से दाद नष्ट होता है।
14. इन्द्रजौ : इन्द्रजौ का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से सिर का दाद ठीक होता है।
15. जमालगोटा : जमालगोटा के बीज को पानी में घिसकर कान पर लेप करने और कुछ समय बाद पोछकर घी लगाने से सिर दर्द में आराम मिलता है।
16. जायफल : कच्चे दूध में जायफल घिसकर सिर पर लगाने से सिर का दाद ठीक होता है।
(अस्वीकरण : दवा ,उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)