परिवार में फिर लौट आयेगी सुख शांति और खुशहाली अगर मान ली यह बात |

Last Updated on July 24, 2019 by admin

★ आजकल की महिलाएँ झगड़े के पिक्चर, नाटक देखती-सुनती हैं, गाने गाती हैं : ‘इक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहाँ गिरा कोई वहाँ गिरा’ तथा भोजन भी बनाती जाती हैं |

★ अब जिसके दिल के ही टुकड़े हजार हुए, उसके हाथ की रोटी खानेवाले को तो सत्यानाश हो जायेगा | इसलिए भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप, भगवद-सुमिरन करते हुए अथवा भगवन्नाम-कीर्तन सुनते हुए भोजन बनाइये और कहिये ‘नारायण नारायण नारायण …’

★ दूसरी बात, कई माइयाँ कुटुम्बियों को भोजन भी परोसेंगी और फरियाद भी करेंगी, उनको चिंता-तनाव भी देंगी | एक तो वैसे ही संसार में चिंता-तनाव काफी है | उन बेचारियों को पता भी नहीं होता हैं कि हम अपने स्नेहियों को, अपने पति, पुत्र, परिवारवालों को भोजन के साथ जहर दे रही हैं |

★ “ बाबाजी ! जहर हम दे रही हैं ?”

★ हाँ, कई बार देती हैं देवियाँ | भोजन परोसा, बताया कि ‘बिजली का बिल ६००० रूपये आया है |’

इसे भी पढ़े : सफलता प्राप्ति के लिए स्वस्तिक के अचूक शास्त्रीय प्रयोग |

★ अब उसकी १८००० रूपये की तो नौकरी है, ६००० रूपये सुनकर मन चिंतित होने से उसके लिए भोजन जहर हो गया | ‘लड़का स्कूल नहीं गया, आम लाये थे वे खट्टे हैं, पडोस की माई ने ऐसा कह दिया है …’-

★ इस प्रकार यदि महिलाएँ भोजन परोसते समय अपने कुटुम्बियों को समस्या और तनाव की बातें सुनाती हैं तो वह जहर परोसने का काम हो जाता है |

★ अत: दूसरी कृपा अपने कुटुम्बियों पर कीजिये कि जब वे भोजन करने बैठें तो कितनी भी समस्या, मुसीबत की बात हो पर भोजन के समय उनको तनाव-चिंता न हो |

★ यदि चिंतित हों तो उस समय भोजन न परोसिये, २ मीठी बातें करके ‘नारायण नारायण नारायण…. यह भी गुजर जायेगा, फिक्र किस बात की करते हो ? जो होगा देखा जायेगा, अभी तो मौज से खाइये पतिदेव, पुत्र, भैया, काका, मामा ! …’ जो भी हों | तो माताओं – बहनों को यह सद्गुण बढ़ाना चाहिए |

★ भोजन करने के १० मिनट पहले से १० मिनट बाद तक व्यक्ति को खुशदिल, प्रसन्न रहना चाहिए ताकि भोजन का रस भी पवित्र, सात्त्विक और ख़ुशी देनेवाला बने |

★ भोजन का रस अगर चिंता और तनाव देनेवाला बनेगा तो वह जहर हो जायेगा, मधुमेह पैदा कर देगा, निम्न या उच्च रक्तचाप पैदा कर देगा, ह्रदयाघात का खतरा पैदा कर देगा |

★ इसलिए भोजन करने के पहले, भोजन बनाने के पहले तथा भोजन परोसते समय भी प्रसन्न रहना चाहिए और कम-से-कम ४ बार नर-नारी के अंतरात्मा ‘नारायण’ का उच्चारण करना चाहिए |

इसे भी पढ़े :  अगर जीवन मे सुख समृद्धि की चाह है तो इसे आपको पढ़ना चाहिये (बडे काम की जानकारी ..पूरा पढ़े )

★ भाइयों को भी एक काम करना चाहिए | रात को सोते समय जो व्यक्ति चिंता लेकर सोता है वह जल्दी बूढा हो जाता है |

★ जो थकान लेकर सोता है वह चाहे ८ घंटे बिस्तर पर पड़ा रहे फिर भी उसके मन की थकान नहीं मिटती, बल्कि अचेतन मन में घुसती है | इसलिए रात को सोते समय कभी भी थकान का भाव अथवा चिंता को साथ में लेकर मत सोइये |

★ जैसे भोजन के पहले हाथ, पैर और मुँह गीला करके भोजन करते हैं तो आयुष्य बढ़ता है और भोजन ठीक से पचता है, ऐसे ही रात को सोते समय भी अपना चित्त निश्चिंतता से, प्रसन्नता से थकानरहित हो जाय ऐसा चिंतन करके फिर ‘नारायण नारायण…’ जप करते – करते सोइये तो आपके वे ६ घंटे नींद के भी हो जायेंगे और भक्ति में भी गिने जायेंगे |

★ तुम्हारा भी मंगल होगा, तुम्हारे पितरों की भी सद्गति हो जायेगी और संतानों का भी कल्याण होगा |

स्त्रोत : ऋषिप्रसाद

keywords – परिवार में सुख शांति के उपाय ,घर मे बरकत के उपाय ,सुख समृद्धि के मंत्र ,घर में सुख शांति के टोटके ,गृह शांति के आसान उपाय ,गृह क्लेश दूर करने के उपाय,सुख समृद्धि के उपाय ,घर की सुख शांति के लिए क्या करें ,ghar me sukh shanti ke liye mantra ,sukh samridhi ke upay in hindi ,sukh samridhi ke totke in hindi ,grah shanti ke upay in hindi ,sukh shanti mantra hindi ,grah kalesh nivaran upay in hindi,mansik shanti ke upay in hindi ,ghar mein barkat ke upay in hindi ,ghar mein sukh shanti ke upay in hindi ,sukh samridhi ke totke in hindi ,ghar me sukh shanti ke liye mantra ,sukh shanti mantra hindi ,ghar mein barkat ke upay in hindi ,ghar me laxmi aane ke upay ,sukh samridhi ke upay ,grah kalesh nivaran upay in hindi

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...