अपेंडिक्स के 6 सबसे असरकारक आयुर्वेदिक उपचार | Top 6 Natural Cures For Appendix Pain

Last Updated on May 11, 2020 by admin

अपेंडिक्स हमारे पेट में आंत के बीच का हिस्सा होता है जिसे अपेंडिसाइटिस भी कहते है। अपेंडिक्स पेट के दायीं तरफ नीचे की और होती है, इसमें अगर इंफेक्शन हो जाये तो सूजन आ जाती है जिससे दर्द होने लगता है। जैसे जैसे सूजन बढ़ती है, ये दर्द भी बढ़ता जाता है अगर इसके लक्षणों को पहचान कर समय रहते ही उपाय कर लिया जाये तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है। अपेंडिक्स का उपचार के लिए देसी नुस्खे बहुत कारगर है

अपेंडिक्स होने के कारण : appendix ka karan

> क़ब्ज़ रहना
> आँतो में भोजन के कण का जाना
> भोजन में फाइबर की मात्रा का कम होना
> फलों के बीजों का अपेंडिक्स में फसना

अपेंडिक्स अर्थात आंत्रपुच्छ शोथ (अपेण्डिसाइटिस) का रामबाण इलाज। : appendix ka ilaj hindi me

पहला प्रयोगः अपेन्डिसाइटिस में असह्य दर्द उठा हो और डॉक्टरों ने अभी ही ऑपरेशन करवाने की सलाह दे दी हो, ऐसी परिस्थिति में भी मिट्टी भीगोकर अपेन्डिक्स से प्रभावित हिस्से पर रखें तथा थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहें एवं तीन दिन तक निराहार रहें। चौथे दिन आधी कटोरी मूँग का पानी, पाँचवें दिन एक कटोरी, छठे दिन एक कटोरी मूँग व सातवें दिन क्षुधानुसार मूँग खायें। आठवें दिन मूँग और चावल का आहार लें तथा नौवें दिन से सब्जी-रोटी खाना प्रारंभ करें। इससे अपेन्डिक्स मिट जायेगा व जीवन में फिर कभी नहीं होगा।

दूसरा प्रयोगः यह अनुभूत प्रयोग है। तीन मिनट प्रतिदिन पादपश्चिमोत्तानासन करने से कुछ ही दिनों में अपेन्डिक्स मिटता है।

अपेन्डिक्स में ऑपरेशन करवाना मूर्खता है। विदेशी पढ़ाई से प्रभावित मरीजों के शोषक, कसाई स्वभाववाले डॉक्टरों से जो बात-बात में ऑपरेशन की सलाह देते हों, सावधान रहें।

भोजन से पहले अदरक, नींबू एवं सेंधा नमक खाने से आंत्रपुच्छ प्रवाह में लाभ होता है।

आयुर्वेदिक ईलाज : appendix ka gharelu upay

1. आप सबसे पहले लगभग एक कप पानी उबालिये और उसके बाद 8 से 10 ताजा अदरक के टुकड़े डालिए। थोड़ी देर बाद उसे छान कर पी लीजिये आप रोजाना दिन में दो बार पी सकते है।

2. एक चम्मच शहद में एक चम्मच नीबू का रस मिला कर सेवन करे। इससे अपेंडिसाइटिस में आपको राहत मिलेगा आप दिन में चार बार ऐसा करे।

3. appendix me kya khana chahiye -अपेंडिसाइटिस का रामबान इलाज है, छाछ। आप छाछ में स्वाद अनुसार काला नमक मिला ले और प्रतिदिन इसका सेवन करे आपको फायदा होगा।

4. Appendix ka ilaj मैथी दाना से भी आपको लाभ मिलेगा। दो चम्मच मैथी ले, और एक लीटर पानी डाल कर उबले लगभग 30 मिनट तक फिर आप गुनगुना कर के पिये। आपको लाभ मिलेगा।

(उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

2 thoughts on “अपेंडिक्स के 6 सबसे असरकारक आयुर्वेदिक उपचार | Top 6 Natural Cures For Appendix Pain”

  1. किसी भी प्रकार के वैधकीय परामर्श लेने के लिए , आप अपने निकटवर्ती संत श्री आशारामजी आश्रमों के आरोग्य केंद्रों में जाकर अपने स्वास्थ्य, रोग व उपचार संबंधी संपूर्ण जानकारी पूर्णतः निशुल्क प्राप्त कर सकते है |
    आरोग्य केंद्रों की सूची :- https://goo.gl/qjhK5R

    ~ हरिओम

  2. गुरुदेव मेरे पेट के निचले हिस्से मैं 10 दिनों से दर्द है , ओर जो कि मुझे अपेंडिक्स का लग रहा है , तो आपकी विधि कैसे प्रयोग करनी है सविस्तार बताने का किर्पया करें, मूंग का पानी कैसे पीना है ये भी बताएं।।।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...