अगर आप अपने बच्चों को अक्सर बुखार के दौरान पेरासिटामोल देते हैं तो हाल में हुए शोध पर जरूर गौर करें।
उप्पसला यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि पेरासिटामोल से बच्चों के दिमाग के विकास में अवरोध हो सकता है। शोधकर्ताओं ने दस दिन के जन्मे चूहों पर शोध करके यह निष्कर्ष निकाला है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि पेरासिटामोल से दिमाग कई बार अतिसक्रिय हो जाता है जिससे बच्चों में व्यवहार संबंधी समस्याएं और कमजोर याददाश्त जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
शोधकर्ता हेनरिक वाइबर्ग की मानें तो इसका सेवन गर्भावस्था के आखिरी महीने में महिलाओं के लिए भी नुकसानदायक है क्योंकि इससे गर्भ में पल रहे शिशुओं का मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि अब डॉक्टर इसका सेवन गर्भवती महिलाओं को करने से रोक रहे हैं।
यह शोध ऑनलाइन टॉक्सिकोलॉजिकल साइंसेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है।