गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय | Gori Twacha ke Liye Gharelu Upay

गोरी त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे : gora hone ke upay

1. आंवले का मुरब्बा रोज खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता है।

2. अधिक से अधिक पानी पीएं।

3. चाय कॉफी का सेवन कम करें।

4. रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सोंफ खाने से खून साफ होने लगता है और त्वचा की रंगत बदलने लगती है।

5. बादाम भी रंगत निखारने का काम करता है। रात को 10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर स्क्रब करें।

6. एलो वीरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी, इन तीनों का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है।

7. गोरा रंग पाने के लिए हल्दी और नींबू का रस का प्रयोग भी उतम है। ये उपाय आयिली स्किन वालो के लिए अच्छा है।

8. दूध की मलाई, बेसन और हल्दी मिला कर एक लेप बना ले। इस लेप को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये। जिनकी त्वचा ऑयली है वो ये उपाय न करे, ड्राइ स्किन वाले इसे कर सकते है।

9. शहद, गुलाब की पंखुड़ी और दूध का लेप भी रंग साफ़ करने और चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।

10. अगर कही बाहर से आए हैं तो पहले चेहरे को अच्छे से धो ले ताकि त्वचा के छिद्रों में मैल ना भरी रहे।

11. पपीता चेहरे का रंग निखारने में कारगर है। कच्चा पपीता dead skin cells को निकाल देने में सहायक है।

12. तुलसी के पत्तों को पीस कर इस का लेप अपने चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठेगा।

13. अनानास और पक्के टमाटर को चेहरे पर face pack बना के लगाने से धीरे धीरे गोरापन आएगा।

14. भाप लेने से त्वचा के छिद्रो में भरे तेल, मिटटी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते है चेहरा निखर जाएगा। ये skin care का सबसे बेहतर और आसान तरीका है।

15. दही, आंवला पाउडर, हल्दी और बेसन मिला कर इस में एलोवेरा जूस और थोड़ा नींबू का रस मिक्स कर के फेशियल पैक तैयार करे और चेहरे पर लगाये। इस उपाय से काले धब्बे साफ़ होंगे और skin moisturize होगी।

16. एलोवेरा जेल चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।

1 thought on “गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय | Gori Twacha ke Liye Gharelu Upay”

Leave a Comment