1. एलो वेरा जैल लगाने से त्वचा पर पड़े गहरे चकत्ते धीरे धीरे हल्के पड़ने लगते हैं और इनसे मुंहसे भी ठीक हो जाते हैं।
2.लहसुन इसे लगाने से डार्क स्पॉट हल्के पड़ जाते हैं।
3.ग्रीन टी को चेहरे पर गीला कर के लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाता है।
4.शहद को चंदन पाउडर के साथ मिलाइये और उसमें हल्का सा नींबू निचोड़ लीजिये। इस पैक को चेहरे पर लगा कर साफ त्चचा पाइये।
5.नींबू का रस न केवल चेहरे से गहरे निशान मिटाता है बल्कि इसको चेहरे पर रगड़ने से चेहरे की रंगत भी बदल जाती है।
6.दूध से अपने चेहरे की मसाज करने पर उसमें नमी समाती है और दाग धब्बों का रंग भी हल्का पड़ जाता है।
7.प्याज के रस को गहरे निशान पर लगाइये और कुछ ही दिनों में देखिये कि गहरे रंग के दाग किस तरह से साफ हो जाते हैं।
8.आलू के पीस को मसल कर उसके रस को चेहरे पर लगाइये।
9.चंदन पाउडर को दही के साथ मिक्स कीजिये और उसमें नींबू की चार बूंद डाल लीजिये। इसको लगाने से आपके चेहरे के डार्क स्पॉट गायब होने लगेगें।
10.दही और नींबू के रस को एक साथ मिला कर चेहरे पर लगाने से साफ और गोरी रंगत मिलती है।