चेहरे की झुर्रियां दूर करने के 19 घरेलू उपाय | Jhuriya Hatane ke Gharelu Upay

Last Updated on May 18, 2022 by admin

चेहरे पर झुर्रियां क्यों आती है इसके कारण : jhuriyan aane ke karan

साधारणता: चेहरे पर झुर्रियों (Jhuriyan /Wrinkles) का आना शारीरिक कमजोरी और बुढ़ापे का लक्षण माना जाता है। इसलिए चाहिए कि चेहरे की त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल की जाए, खान-पान के प्रति सजगता बरती जाए, अधिक मसालेदार और मीठी चीजों से बचा जाए और पेट साफ रखने की कोशिश की जाए तो बुढ़ापे तक स्त्री-पुरुषों के चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। आइये जाने apne face se Wrinkles yaani Jhurriyon ko dur karne ke Desi Nuskhe

चेहरे पर झुर्रियां हटाने के उपाय और घरेलू नुस्खें| jhuriyan hatane ke gharelu upay in hindi

1. नारियल का तेल (coconut oil) : नारियल तेल को हल्का गर्म करके चेहरे की मसाज करनी चाहिए. इसके उपयोग से चेहरे की झुर्रियाँ खत्म होने लगती है तथा चेहरा कोमल बनता है।

2. टमाटर का रस (tomato juice) : टमाटर में एंटी – एजिंग प्रॉपर्टी होती है । जो wrinkles को दूर करने में काफी अच्छी है। आपको करना ये है की प्रतिदिन टमाटर का एक टुकड़ा लेकर उसे अपने चेहरे पर रगड़े जल्द ही झुर्रियों से छुटकारा मिल जायगा।

3. मलाई (malai) : थोड़ी ताजी मलाई लें ।अब इसमें थोड़ा निम्बू का रस मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें ।अब इस मिश्रण अपने फेस पर लगाये और कुछ समय बाद ठन्डे पानी से धो ले । इससे चेहरे की लाइन मिटेंगी साथ ही त्वचा कोमल बनेगी ।

4. केला (banana): केला चेहरे की झुर्रियां मिटाता है। यह त्वचा में कसाव लाता है। पका केला मैशकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।

5. गाजर का रस (carrot juice): झुर्रियाँ होने पर लोगो को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है । गाजर के रस पीना भी झुर्रियाँ मिटने में सहायक है।

6. उड़द की डाल (udad ki dal): wrinkles को मिटाने के लिए उड़द की दाल का इस्तेमाल भी अच्छा काम करता है ।उसके लिए दाल को पीस कर उसका पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे आर लगाये । ऐसा करने से आपका चेहरा चमकने लगेगा।

7. पपीता (papita): पपीते से झुरियो से छुटकारा पाया जा सकता है ।इसके लिए हमें करना ये है की पका हुआ पपीता लेना है और उसके एक छोटे पीस को अपने चेहरे पर मलना है उसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले जल्द हे झुरिया मिटने लगेगी ।

8. खुबानी, गोभी, गाजर, अंकुरित गेहूं आदि को अच्छी तरह से पीसकर लेप के रूप में चेहरे पर लगाएं। इन सभी चीजों का अलग-अलग प्रयोग भी किया जा सकता है।

9. फ्रिज में रखे हुए ठण्डे दूध की आधा चम्मच मलाई को बाईं हथेली पर डालकर उसमें नींबू के रस की 4 से 5 बूंदे मिलाकर रख लें। अब उसे दाईं अंगुली से अच्छी तरह से लेप बनाने के बाद धीरे-धीरे झुर्रियों वाले स्थान पर मलें। फिर पूरे चेहरे, माथे और गर्दन पर इस लेप की हल्की मालिश करें।

10. मलाई लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से तौलिए से थपथपाकर सुखा लें। मलाई की मालिश करने के आधा घण्टे बाद स्नान किया जा सकता है। नहाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से सुखाकर जैतून का तेल या बादाम रोगन की कुछ बूंदों की मालिश करें। चेहरे पर मालिश करने का ढंग यह है कि नीचे से ऊपर की ओर अंगुली चलाई जाए। आंखों के निचले भाग की मालिश करने के लिए आंख के नोंक वाले कोने से लेकर बाहर की ओर धीरे-धीरे उंगली चलाएं। इससे आंखों के नीचे की झुर्रियां और लकीरें दूर होने लगती हैं। साथ ही ढीली त्वचा को शक्ति प्राप्त होती है।

11. माथा चेहरे का आकर्षण पूर्ण केन्द्र होता है। परन्तु आलस्यवश महिलाएं गालों और होठों पर सुर्खी, बिंदियां आदि लगाती हैं, परन्तु माथे की बिल्कुल उपेक्षा कर देती है। माथे की मालिश के लिए नाक के ऊपरी भाग पर जहां दोनों भौहें मिलती हैं, वहां से कनपटियों तक दोनों हाथों की अंगुलियों के पोरों द्वारा ऊपर की ओर चलाते हुए बाहर की ओर ले जाएं। इस प्रकार चेहरे के साथ-साथ माथे की भी हल्की मालिश करना या उबटन यानी लेप लगाना लाभदायक होता है।

12. सब्जियों और पपीते आदि के गूदे का पतला लेप बनाकर चेहरे पर मास्क के रूप में लगाएं। इसके अलावा इन फलों का गूदा या फल का कोमल भाग चेहरे, गर्दन और माथे आदि पर रगड़ने से भी झुर्रियों में काफी लाभ पहुंचता है।

13. चेहरे पर झुर्रियां पड़ने का एक सबसे बड़ा कारण शरीर में खून की कमी होना और त्वचा का पूर्ण व्यायाम न होना है। इसलिए खून को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हंसना भी है। इसके लिए आपको चाहिए कि ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़े हो जाएं और हंसने की कोशिश करें। पहले धीरे-धीरे हंसे बाद में हंसने की क्रिया में तेजी लाएं। इसके साथ-साथ हथेलियों से बीच-बीच में चेहरे की हल्की मालिश भी करते रहें। हंसने से चेहरे की मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है। इसके अलावा फेफड़ों को ताकत मिलती है और चेहरा पहले की अपेक्षा आकर्षक और सुन्दर हो जाता है।

14. आंखों के नीची की त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए खीरे की एक गोल फांक काटें। फिर आंखों को बन्द करके उस पर खीरे की फांक को रखें। कुछ देर तक इसे रखकर लेटी रहें इससे आंखों की रोशनी बढ़ने के साथ-साथ आंखों के नीचे की पतली झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं। आंख बन्द करके खीरे के टुकड़े को धीरे-धीरे आंख के आसपास भी मला जा सकता है।

15. चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और ताजगी पैदा करने के लिए चेहरे पर उबटन आदि लगाकर कुछ देर बाद साफ कर लें। चेहरे को साफ करते समय मुंह में साफ और ताजा पानी भरकर चेहरे और आंखों पर ठण्डे पानी के छींटे मारें। ऐसा 3-4 बार करने के बाद चेहरे को साफ रोएंदार तौलिए से हल्का-हल्का थपथपाकर साफ करना चाहिए।

16. दूध की मलाई में गेहूं का आटा मिलाकर चेहरे और आंखों के आस-पास लेप करने से भी झुर्रियां मिट जाती हैं।

17. चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए विटामिन `ई´ का प्रयोग भरपूर मात्रा में करना चाहिए जैसे गाजर में विटामिन `ई´ प्रचूर मात्रा में होता है। दोपहर के बाद गाजर का ताजा रस लगभग आधा गिलास की मात्रा में कुछ दिनों तक पीते रहने से लाभ होता है।

18. कच्ची सब्जियों के सलाद, फलों के मास्क और भोजन में परिवर्तन करने के अलावा दिन में एक बार अंकुरित अनाज लें। इससे चेहरे की झुर्रियां समाप्त होने के साथ-साथ शरीर में नए बल का संचार होता है।

19. चने, मूंग और साबुत मसूर को भिगोकर अंकुरित बना लें। इसमें मेथी के दानों के कुछ बीज मिलाने से इसकी शक्ति बढ़ जाती है। उक्त दालों को 4 से 6 घण्टें तक भिगोने के बाद भली प्रकार गीले कपड़े में लपेटकर रख दें। इससे अनाज अंकुरित हो जाएगा। अब इसमें थोड़ा-सा और काला नमक मिलाकर प्रतिदिन चबाकर खाने से चेहरे की झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं। इससे शरीर की विटामिन `ई´ की कमी भी पूरी हो जाती है।

विशेष :  एलोवेरा जेल( AloeVera Gel) त्वचा को मुलायम व कोमल बनाती है! सूर्य की तेज किरणों , धुल. केमिकल्स आदि से त्वचा पर होनेवाले प्रभाव से रक्षा करता है! कील , मुँहासे, काले दाग, झुर्रियाँ आदि को दूर करता है|

(अस्वीकरण : दवा ,उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...