दुर्भाग्य नाशक प्रयोग | kismat chamkane ke upaye
भाग्य जगाने ,घर में सुख-सम्पदा व बरकत के लिये यह शास्त्रीय अचूक उपाय है ..आपको करना बस इतना है की सुबह जब घर में भोजन बने तो सबसे पहलेवाली रोटी अन्य रोटियों से थोड़ी बड़ी बनायें और इसे अलग निकाल लें | इस रोटी के चार बराबर टुकड़े कर लें और इन चारों पर कुछ मीठा जैसे – खीर, गुड़ या शक्कर रख दें |
★ सबसे पहले एक टुकड़ा गाय को खिला दें और भगवान से प्रार्थना करें | धर्मग्रंथों के अनुसार गाय में सभी देवताओं का निवास होता है इसलिए सबसे पहले रोटी गाय को ही दी जाती हैं |
★ फिर दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें |’शिवपुराण’ के अनुसार ‘कुत्ते को रोटी खिलाते समय बोलना चाहिए कि ‘यमराज के मार्ग का अनुसरण करनेवाले जो श्याम और शबल नाम के दो कुत्ते हैं, मैं उनके लिए यह अन्न का भाग देता हूँ | वे इस भोजन को ग्रहण करें |’ इस श्वानबलि कहते हैं |’
★ रोटी के तीसरे भाग को कौओं को खिला दें और बोलें : ‘पश्चिम, वायव्य, दक्षिण और नैऋत्य दिशा में रहनेवाले जो पुन्यकर्मा कौए हैं, वे मेरे इस दिये हुए भोजन को ग्रहण करें |’ इसे काकबलि कहते हैं |
★ अब रोटी का अंतिम टुकड़ा एवं कुछ अन्न घर पर आये किसी भिक्षु को दे दें |
यह छोटा-सा उपाय रोज करने से आपको औदार्य सुख (उदारता का सुख) मिलेगा और आपकी किस्मत कुछ ही दिनों में बदल जायेगी |
श्रोत – ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका (Sant Shri Asaram Bapu ji Ashram)
मुफ्त हिंदी PDF डाउनलोड करें – Free Hindi PDF Download