Last Updated on July 1, 2020 by admin
बार बार पेशाब आने के कारण : bar bar peshab ana ki waja
- मूत्राशय की अत्यधिक सक्रियता बार-बार पेशाब आने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है ।
- रक्त व शरीर में शुगर की मात्रा का बढ़ना भी बार-बार पेशाब आने का एक प्रमुख कारण है।
- यूरीनल ट्रैक्ट इंफेक्शन होने पर इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में रोगी को बार-बार पेशाब आने के साथ ही पेशाब में जलन भी होती है।
- प्रोटेस्ट ग्रंथि के बढ़ने पर भी बार-बार पेशाब आने की समस्या पैदा हो सकती है।
- किडनी में संक्रमण होने पर भी बार-बार पेशाब (बहुमूल्य) आना बेहद आम बात है । इसलिए अगर आपको यह परेशानी है, तो इसकी जांच जरूर कराएं।
रोग के प्रमुख लक्षण :
- इस रोग में रोगी को चौबीस घन्टे में छह से आठ लीटर के लगभग ‘‘मूत्र” आता है।
- बच्चों और युवाओं को यह रोग अधिक होता है।
- कब्ज, मन्दाग्नि, प्यास की अधिकता, मूत्र अत्यधिक मात्रा में आना, मूत्र का रंग हल्का पीला होना, अधिक मूत्र आने के कारण अनिद्रा तथा दिन-प्रतिदिन क्षीण होते चले जान ।
- प्रायः कमर में दर्द रहना आदि लक्षण होते है। कई बार यह कमर का दर्द बढ़ कर रोगी की जंघाओं और पिन्डलियों तक पहुँच जाता है।
- मूत्र का आपेक्षिक गुरुत्व 1000 से 1005 तक तथा जीभ लाल, चमकदार रहे, मन्दाग्नि, सिरदर्द, सुस्ती आदि होने से इस रोग को आसानी से पहिचाना जा सकता है।
बार बार पेशाब आना (बहुमूत्र) के घरेलू उपचार : bar bar peshab aane ke gharelu upchar
1). मिश्री 40 ग्राम, मुलहठी 30 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम लें और कूटपीसकर चूर्ण बनायें। फिर 4 ग्राम दवा गाय के घी में मिला कर सुबह-शाम चटायें। एक सप्ताह में ही लाभ हो जायेगा। ( और पढ़े – बार बार पेशाब आने के कारण व 25 सरल घरेलु उपचार )
2). रूमी मस्तंगी, दालचीनी, शक्कर तीनों को समान मात्रा में लें। यह मिश्रण 3 ग्राम प्रातः सायं गर्म जल से लें । एक सप्ताह में ही बार बार पेशाब आना में आराम हो जायेगा।
3). काले तिल, पुराना गुड़, दोनों को समान भाग लेकर 1-1 ग्राम की गोलियाँ बना लें । सुबह, दोपहर, शाम खायें । खस-खस के दाने 20 ग्राम तथा गुड़ 20 ग्राम लें। इसे 1-1 ग्राम प्रातः सायं जल से दें।
4). तिल काले 40 ग्राम, अजवायन 20 ग्राम मिलाकर बारीक पीसलें। फिर 60 ग्राम गुड़ मिला लें। इस योग को 6-6 ग्राम खायें। बहुमूत्र (बार बार पेशाब आना) नाशक बहुमूल्य योग है।
विशेषः-छोटे बच्चे जो रात्रि में बिस्तर पर मूत्र कर देते हैं, उस में भी परम उपयोगी है। ( और पढ़े – तिल खाने के 79 जबरदस्त फायदे )
5). रीठे की गुठली का चूर्ण आधा ग्राम सुबह-शाम प्रातः सायं ताजे पानी के साथ देने से बहुमूत्र रोग एक सप्ताह ठीक हो जाता है।
6). तिल काले 5 ग्राम, मिश्री 5 ग्राम तथा नौशादर 4 ग्रेन लें। यह एक खुराक है। तीनों को कूट-पीसकर प्रातः सायं 2-3 महीने सेवन करायें। बार बार पेशाब आने की परेशानी में लाभ होगा ।
माप :- 1 ग्रेन = 0.060 ग्राम (आधी रत्ती)
7). 6 ग्राम काले तिल और प्रवाल-भस्म का सेवन करने से मूत्रातिसार मिट जाता है। ( और पढ़े – प्रवाल पिष्टी के 6 हैरान करदेने वाले लाजवाब फायदे )
8). बड़ की छाल का क्वाथ पीने से बहुमूत्र-रोग में लाभ होता है।
9). एक-एक ग्राम जावित्री और मिश्री मिलाकर पीस लें। इसके सेवन करने से बार बार पेशाब आने में लाभ होता है।
10). आँवले के रस में 6 ग्राम शहद मिलाकर पीने से बहुमूत्र-रोग मिट जाता है। ( और पढ़े – आँवला रस के इन 16 फायदों को जान आप भी रह जायेंगे हैरान )
11). आँवले के फूल या पच्चाङ्ग का चूर्ण साढ़े तीन ग्राम सेवन करने से पेशाब के साथ-साथ अधिक शक्कर आना भी मिट जाता है।
12). जायफल और सफेद मूसली को समभाग लेकर फङ्की लेने से-बहुमूत्र में लाभ होता है।
13). पके केले के सेवन से भी बार बार पेशाब आने का रोग मिट जाता है।
14). चार ग्राम तुख्मलंगा सात सात दिन तक खाने से मूत्रातिसार में लाभ होता है।
बहुमूत्रता नाशक आयुर्वेदिक दवा (योग) : bar bar peshab aane ka ayurvedic ilaj
बहुमूत्रता के रोगी को निम्न योग प्रयोग करवाकर निरोगी करें-
1). बंग भस्म 15 से 30 मि.ग्रा. मधु से दिन में 3-4 बार चटायें। बार बार पेशाब आने के रोग में लाभ होगा ।
2). शिलाजीत वटी ½ से 1 गोली तक सुबह-शाम ठन्डे जल या दूध से दें।
3). मधुमेहान्तक रस ¼ से ½ गोली, गिलोय स्वरस, केले की पक्की फली या गूलर के काढ़े से सुबह-शाम दें। यह योग मधुमेह के अतिरिक्त बहुमूत्र (बार बार पेशाब आना) में भी उपयोगी है।
4). महाराज बंग भस्म-15 से 30 मि.ग्रा. मलाई के साथ सुबह-शाम चटायें।
नोट:-यह भस्म बहुमूत्र के अतिरिक्त प्रमेह, नपुसंकता, वीर्यस्राव आदि रोगों में भी गुणकारी है तथा वीर्य स्तम्भक एवं शक्तिप्रद भी है।
5). बहुमूत्रान्तक रस की चौथाई से 1 गोली तक सुबह-शाम दोनों समय गूलर के क्वाथ या ठन्डे जल से दें।
अधिक प्यास लगने पर शालपर्णी, मुलहठी, दाब की जड़, मुनक्का, श्वेत चन्दन, हरड़ का बक्कल, महुआ के फूल 6 ग्राम लेकर कुचलकर रात को 250 मि.ली. जल में भिगों दें तथा प्रातः काल मसलकर छानकर रखलें। फिर दिन भर प्यास लगने पर इस द्रव्य को थोड़ा-थोड़ा पिलायें। इसके बाद सुबह भिगोकर रात में उपयोग में लायें।
मित्रों बार बार पेशाब आना (बहुमूत्र) के घरेलू उपचार (bar bar peshab aane ka ilaj in hindi) का यह लेख आप को कैसा लगा हमें कमेन्ट के जरिये जरुर बताये और अगर आपके पास भी bar bar peshab aane ke gharelu nuskhe है तो हमारे साथ भी शेयर करे।
(दवा व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार सेवन करें)