हिन्दू समाज की बेटियां सबसे अधिक क्यूँ लव जिहाद का शिकार बनती हैं?
1. क्यूंकि न तो हिन्दू समाज अपनी संतानों को धार्मिक शिक्षा देते हैं।
2. क्यूंकि न ही हिन्दू समाज वैदिक धर्म की श्रेष्ठता और अवैदिक मतों की निकृष्टता से अपनी संतानों को अवगत करवाते हैं।
3. क्यूंकि न ही हिन्दू समाज अपने घरों में धार्मिक माहौल रखता हैं?
4. बॉलीवुड की अश्लील फिल्में एवं साँस बहु के लड़ने वाले सीरियल से परिवार का वातावरण अधिक दूषित हैं।
5. राष्ट्रीय सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर परिवार के सदस्यों में परस्पर वार्तालाप की कमी होने से परिवार के सदस्यों के चिंतन की दिशा एक नहीं हैं।
6. हिन्दू समाज में केवल पैसा जोड़ना धार्मिक होने से अधिक महत्वपूर्ण हो गया हैं।
7. हिन्दू समाज अपनी संतानों को हमारे महान इतिहास, वीर पुरुषों, उनके तप और बलिदान की कहानियों से प्राय: अनभिज्ञ रखना।
इसे भी पढ़ें – वेद क्या हैं ? what are the vedas in hinduism