Last Updated on August 3, 2017 by admin
योग में शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए जैसे योगासन और प्राणायाम का महत्व है ठीक उसी तरह हस्त मुद्रा को भी विशेष स्थान हैं। सामान्य दिखने वाली इन मुद्रा का नियमित अभ्यास कर हम अपने शरीर को कई रोगों से दूर रख सकते है और रोग होने पर उनका उपचार भी कर सकते हैं।
प्राण वायु शरीर के विभिन्न अवयवों एवं स्थानों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार से कार्य करती है। इस दृष्टि से उनको अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं; जैसे प्राण, अपान, समान, उदान और व्यान। यह वायु समुदाय पांच प्रमुख केंद्र में अलग-अलग तरह से कार्य करता है। प्राण स्थान प्रमुख रूप से हृदय में आनंद केंद्र में है। प्राण नाभि से लेकर गले तक फैला हुआ है। प्राण का कार्य सांस लेने, छोड़ने, खाया हुआ भोजन पचाने, भोजन के रस को अलग-अलग इकाइयों में विभाजित करना, भोजन से रस बनाना और इससे अन्य धातुओं का निर्माण करना है।
अपान का स्थान स्वास्थ्य और शक्ति केंद्र है। योग में इसे मूलाधार चक्र कहा जाता है। अपान का कार्य मल, मूत्र, वीर्य, गर्भ और रज को बाहर निकालना है। यह सोना, बैठना, उठना, चलना आदि गतिशील स्थितियों में सहयोग करता है। जैसे अर्जन जीवन के लिए जरुरी है वैसे ही विसर्जन भी जीवन के लिए अनिवार्य है।
आज हम यहाँ पर एक बेहद ही आसान पर उपयोगी अपान मुद्रा (Apaan Mudra) की जानकारी देने जा रहे हैं। अपान मुद्रा की विधि, लाभ और सावधानी से जुडी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
apaan-mudra-steps-benefits-hindi-language ,अपान मुद्रा विधि, लाभ और सावधानी की जानकारी
Apaan Mudra Steps, Benefits and Precautions in Hindi Language,Apaan Mudra steps in Hindi Language
अपान मुद्रा (Apaan Mudra)की विधि :
<> सुखासन या अन्य किसी ध्यान आसन में बैठ जाएं।
<> दोनों हाथ घुटनों पर रखें।
<> हथेलियां ऊपर की तरफ रहे एवं रीड की हड्डी सीधी रहे।
<> हाथ की मध्यमा (बीच वाली उंगली Middle Finger) और अनामिका (Ring Finger) को आपस में मिलाकर मोड़कर अंगूठे के अग्रभाग में लगा दें।
<> तर्जनी (अंगूठे के पास वाली उंगली Index Finger) तथा कनिष्का (Little Finger) को सीधा रखे।
अपान मुद्रा करने का समय अवधि :Time duration of Apaan Mudra in Hindi
प्राण और अपान दोनों का शरीर में महत्व है। प्राण और अपान दोनों को समान बनाना ही योग का लक्ष्य है। प्राण और अपान दोनों के मिलन से चित्त में स्थिरता उत्पन्न होती है। अपान मुद्रा करने का सर्वोत्तम समय प्रातः दोपहर और सायंकाल है। इस मुद्रा को दिन में कुल 45 मिनट तक कर सकते हैं। दिन में तीन 3 बार 15 मिनट तक भी कर सकते हैं।
अपान मुद्रा के बारे में विशेष बातें :Apaan Mudra Information in Hindi
यह मुद्रा दोनों हाथों से करने से पूर्ण लाभ उठाया जा सकता है, लेकिन अगर किसी कारण से एक हाथ दूसरे कार्य में लगा हुआ हो तो एक हाथ से भी इस मुद्रा को किया जा सकता है। हालांकि एक हाथ से करने से दोनों हाथों से करना जितना लाभ नहीं मिलता किंतु फायदा अवश्य होता है। प्राण, अपान, समान, उदान और व्यान वायु के दोषों का परिष्कार अपान मुद्रा से किया जा सकता है।
अपान मुद्रा के समय क्या सावधानी बरते :Apaan Mudra precautions in Hindi Language
अपान मुद्रा एक शक्तिशाली मुद्रा है। इसमें एक तथा तीन तत्व का मिलन अग्नि तत्व से होता है इसलिए इसे निश्चित समय से अधिक नहीं करना चाहिए।
अपना मुद्रा के लाभ क्या हैं ? : Health benefits of Apaan Mudra in Hindi Language
अपना मुद्रा का नियमित अभ्यास करने से निचे दिए हुए लाभ होते हैं :
<> कब्ज, बवासीर और पेट से जुड़े रोग में लाभ मिलता हैं।
<> मधुमेह और पेशाब से जुड़े रोग में लाभ होता हैं।
<> गर्भवती महिलाओं को इससे लाभ होता हैं। इस समय होने पर भी प्रसव नहीं हो रहा हो तो इस मुद्रा से समय पर डिलीवरी होने में सहायता होती हैं।
<> अगर आपका वजन ज्यादा है तो weight loss करने के लिए यह उत्तम मुद्रा हैं।
<> शरीर के सभी विषैले तत्व बाहर निकलते हैं।
अपान मुद्रा करने से शरीर के हानिकारक तत्व निकल कर पहले शरीर की सफाई होती है और फिर शरीर को नयी ऊर्जा प्राप्त होकर शरीर स्फूर्तिवान बन जाता हैं। योग मुद्रा दिखने में आसान लगती है पर इनका अभ्यास योग विशेषज्ञ से सीखकर ही करने से अधिक लाभ होता हैं।
इसे भी पढ़े – वज्रासन के अदभुत लाभ | Benefits of Vajrasana – How to do Vajrasana , आंखों के मोतियाबिंद को हटाने के सफल 17 घरेलू उपचार | Amazing Home Remedies For Cataracts