Last Updated on January 10, 2017 by admin
गर्भ रहने पर गर्भिणी किसी भी प्रकार के आसव-अरिष्ट (कुमारी आसव, दशमूलारिष्ट आदि), उष्ण-तीक्ष्ण औषधियों, दर्द निवारक (पेन किल्लर) व नींद की गोलियों, मरे हुए जानवरों के रक्त से बनी रक्तवर्धक दवाइयों एवं टॉनिक्स तथा हानिकारक अंग्रेजी दवाइयों आदि का सेवन न करे।
इडली, डोसा, ढोकला जैसे खमीरयुक्त, पित्तवर्धक तथा चीज, पनीर जैसे पचने में भारी पदार्थ न खाये। ब्रेड, बिस्कुट, केक, नूडल्स (चाऊमीन), भेलपुरी, दही बड़ा, जैसी मैदे की वस्तुएँ न खाकर शुद्ध घी व आटे से बने तथा स्वास्थ्यप्रद पदार्थों का सेवन करे।
कोल्डड्रिंक्स व डिब्बाबंद रसों की जगह ताजा नींबू या आँवले का शरबत ले। देशी गाय के दूध, गुलकंद का प्रयोग लाभकारी है।
मांस, मछली, अंडे आदि का सेवन कदापि न करे।
आयुर्वेदानुसार सगर्भावस्था में किसी भी प्रकार का आहार अधिक मात्रा में न लें। षडरसयुक्त आहार लेना चाहिए परंतु केवल किसी एकाध प्रिय रस का अति सेवन दुष्परिणाम ला सकता है।
इस संदर्भ में चरकाचार्यजी ने बताया हैः
मधुरः सतत सेवन करने से बच्चे को मधुमेह (डायबिटीज), गूँगापन, स्थूलता हो सकती है।
अम्लः इमली, टमाटर, खट्टा दही, डोसा, खमीर वाले पदार्थ अति प्रमाण में खाने से बच्चे को जन्म से ही नाक में से खून बहन, त्वचा व आँखों के रोग हो सकते हैं।
लवण (नमक)- ज्यादा नमक लेने से रक्त में खराबी आती है, त्वचा के रोग होते हैं। बच्चे के बाल असमय में सफेद हो जाते हैं, गिरते हैं, गंजापन आता है, त्वचा पर असमय झुर्रियाँ पड़ती हैं तथा नेत्रज्योति कम होती है।
तीखाः बच्चा कमजोर प्रकृति का, क्षीण शुक्रधातुवाला व भविष्य में संतानोत्पत्ति में असमर्थ हो सकता है।
कड़वाः बच्चा शुष्क, कम वज़न का व कमजोर हो सकता है।
कषायः अति खाने पर श्यावता (नीलरोग) आती है, उर्ध्ववायु की तकलीफ रहती है।
सारांश यही है कि स्वादलोलुप न होकर आवश्यक संतुलित आहार लें।
Sant Shri Asaram ji Ashram (Divya Shishu Sanskar Book)