एक्यूप्रेशर द्वारा ह्रदयरोग का सफल उपचार | Acupressure points for heart problems

Last Updated on July 24, 2019 by admin

★ हृदय लाल रंग के थैले जैसा और चार खण्डों वाला अंग होता है जो शरीर दोनाें फेफड़ों के बीच और छाती की बांयी तरफ होता है।
★ इंसान के जीवन से मृत्यु तक हृदय अपना काम करता रहता है।
★ महिलाओं की उपेक्षा पुरूषों का हृदय का आकार बड़ा होता है।
★ हृदय को रोग से बचाना बहुत जरूरी है। हृदय की मुख्य समस्या जैसे हृदय घात, ब्ल्डपे्रशर और सीने में जलन आदि।
★ इसलिए हम आपको बता रहे हैं कैसे एक्यूपे्रशर के जरिए आप दिल की बीमारी से बच सकते हो।

एक्यूप्रेशर से हृदय रोग का उपचार:acupressure points for heart problems

१] ह्रदय से संबंधित प्रतिबिम्ब केंद्र बायें तलवे तथा बायीं हथेली में ऊँगलियों से थोडा नीचे होते हैं | जहाँ दबाने से अपेक्षाकृत अधिक दर्द हो अर्थात काँटे जैसी चुभन हो, उन केन्द्रों पर विशेष रूप से दबाव दें | ( देखें चित्र -१ )

acupressure-points-for-heart--1

 

२] ह्रदयरोगों (heart problem)के निवारण के लिए स्नायु संस्थान, गुर्दों तथा फेफड़ों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है | अत: इनसे संबंधित प्रतिबिम्ब केन्द्रों पर भी दबाव देना चाहिए | ( देखें चित्र – २ तथा ३ )

acupressure-points-for-heart--2

★ ह्रदयरोगों के निवारण तथा ह्रदय को सशक्त बनाने के लिए अंत:स्त्रावी ग्रंथियों ( पिट्युटरी, पीनियल, थायराँइड आदि ) की कार्यप्रणाली को अधिक प्रबल बनाने की आवश्यकता होती है |
★ अत: इनसे संबंधित प्रतिबिम्ब केन्द्रों पर भी दबाव देना चाहिए |
★ वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या, अप्राकृतिक खान-पान, व्यायाम तथा शारीरिक परिश्रम न करना, दवाइयों का अधिक सेवन करना, अपर्याप्त निद्रा, मानसिक तनाव, चिंता, ईर्ष्या, नशा करना आदि कारणों ह्रदयरोग बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं |

स्त्रोत : ऋषिप्रसाद

विशेष : एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति पर बहुत ही उपयोगी किताब ” एक्यूप्रेशर चिकित्सा ” को आप यहाँ से मुफ्त में डाउनलोड करें – DOWNLOAD
अन्य उपयोगी ग्रंथों को आपन यहाँ से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है – Download free eBooks

keywords – ह्रदयरोग(heart problems),एक्यूप्रेशर पॉइंट्स , एक्यूप्रेशर अंक ,एक्यूप्रेशर और स्वस्थ जीवन ,एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति ,एक्यूप्रेशर उपचार ,एक्यूप्रेशर बिन्दु ,एक्यूप्रेशर क्या है ,एक्यूप्रेशर के लाभ ,acupressure point for heart attack ,acupressure points for anxiety and nervousness ,acupressure points for heart blockage ,acupressure points for heart in hand ,acupressure points for heart pain ,five pressure points heart,acupressure points for heart palpitations ,acupuncture points for heart blockage

Leave a Comment

Share to...