Last Updated on February 7, 2023 by admin
आंख के नासूर का होम्योपैथिक इलाज (Aankh ke Nasoor ka Homeopathic Ilaj)
आंख के नासूर रोग को ठीक करने के लिए विभिन्न औषधियों के द्वारा उपचार :-
1. साइलीशिया :
आंख के नासूर रोग को ठीक करने के लिए साइलीशिया औषधि की 6 शक्ति का प्रयोग हर 4-4 घंटे पर करने से लाभ होता है।
2. फ्लोरिक ऐसिड :
आंख के नासूर रोग का उपचार करने के लिए फ्लोरिक ऐसिड औषधि की 6 शक्ति की दो बून्द का उपयोग हर 4-4 घंटे पर करना चाहिए।
3. मर्क कौर :
आंख के नासूर रोग को ठीक करने के लिए मर्क कौर औषधि की 6 शक्ति का सेवन हर 4-4 घंटे पर लेना चाहिए।
4. सल्फर :
आंख के नासूर रोग को ठीक करने के लिए मर्क कौर, फ्लोरिक ऐसिड तथा साइलीशिया औषधियों के प्रयोग के समय में बीच-बीच में सल्फर औषधि की 3 शक्ति हर 4-4 घंटे पर करने पर लेने से आराम मिलता है।
(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)