गर्मी में आपको शीतल और तरोताजा रखेंगे अच्युताय हरिओम फार्मा के यह 6 पेय उत्पाद

Last Updated on July 22, 2019 by admin

अच्युताय हरिओम ऑरेंज ड्रिंक / किन्नू स्वरसयुक्त ( Achyutaya Hariom Orange drink )

ऑरेंज ड्रिंक(किन्नू स्वरस) के फायदे : Orange drink ke fayde / labh

Achyutaya Hariom Orange drink-

★ किन्नू स्वरस शरीर में खून की कमी को दूर करता है, पाचन तंत्र को मजबूत करता है, हृदय एवं आँखों के लिए हितकर है ।

★ किन्नू स्वरस के सेवन से शरीर को काफी शक्ति व स्फर्ति मिलती है, इसमें कार्बोहाईडड्ढेट व ग्लुकोस है जिससे थकावट महसूस नहीं होती ।

★ किन्नू स्वरस कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने की क्षमता रखता है जो कि कैंसर रोग को रोकने में सहायक है ।

★ किन्नू स्वरस में शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट गुण है जो कि त्वचा को धूप की वजह से होने वाले नुकसान से रक्षा करता है ।
★ इसके सेवन से त्वचा चमकदार, कोमल व कांतिमय बनती है ।
★ किन्नू स्वरस को पीने से कब्ज दूर होती है ।
★ बच्चों को किन्नू स्वरस को पिलाने से हृष्ट-पुष्ट बनते है और कई रोगों से उनका बचाव होता है ।
★ कौल्शियम और विटामिन ‘सीङ्क की कमी से होने वाले रोग दूर करने में किन्नू स्वरस रामबाण औषधि का काम करता है ।

अच्युताय हरिओम पाइनेपल ड्रिंक( Achyutaya Hariom Pineapple Drink )

अनानास पेय के फायदे : Pineapple Drink ke fayde /labh

Achyutaya Hariom Pineapple Drink-2

★ अनानास औषधीय गुणों से भरपूर फल है । अनानास शरीर के भीतरी विषों को बाहर निकालता है ।
★ पीलिया, गले एवं मूत्र रोगों में लाभदायक है ।
★ अनानास में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम होने शरीर की हड्डियों को मजबूत और शरीर को उर्जा प्रदान करता है ।

★ दिन भर के लिए आवश्यक मैग्नीशियम की पूर्ति होती है ।

★ अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमिलेन सर्दी और खाँसी, सूजन, गले में खराश और गठिया में लाभदायक होता है ।
★ अनानास अपने गुणों के कारण नेत्र ज्योति, पाचन में भी उपयोग होता है ।
★ अनानास ड्रिंक दिन में तीन बार रस लेने से बढती उम्र के साथ आँखों की रोशनी कम हो जाने का खतरा कम हो जाता है ।
★ अनानास ड्रिंक कैंसर के खतरे को भी कम करता है । ये उच्च एंटीआक्सीडेंट का स्त्रोत है व इसमें विटामिन ‘सी” प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।

अच्युताय हरिओम लीची ड्रिंक ( Achyutaya Hariom Litchi Drink )

लीची ड्रिंक के फायदे : Litchi Drink ke fayde / labh

Achyutaya Hariom Litchi Drink

★ लीची एक ऐसा फल है जो स्वाद के साथ-साथ पौष्टिक तत्वों से भरपूर हैं ।

★ लीची ड्रिंक में विटामिन-सी, पोटेशियम, शर्करा जैसे पौष्टिक तत्व पाये जाते है ।
★ गर्मी के कारण जब शरीर में पानी व खनिज लवणों की कमी हो जाती हैं तब लीची का रस बहुत फायदा करता है ।

★ लीची के सेवन से कमजोरी दूर होती है और शरीर पुष्ट होता है ।
★ लीची हृदय के लिए हितकर है, पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है ।
★ आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वादिष्ट और शीतलता प्रदायक उत्तम पेय ।

अच्युताय हरिओम सेब ड्रिंक( Achyutaya Hariom Apple drink )

सेब ड्रिंक के फायदे : Apple drink ke fayde / labh

Achyutaya Hariom Apple drink

★ “प्रतिदिन एक सेब खाओ और चिकित्सक से दूर रहो”
★ सेब दुनिया के सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है । सेब की उत्पत्ति मध्यपूर्व में लगभग ४००० वर्ष पूर्व मानी जाती है । चीन, यूरोप, सहित सम्पूर्ण विश्व में सेब की लगभग ७५०० प्रजाति पायी जाती है । सेब में लगभग २५% हवा की मात्रा है इसलिए ताजा सेब पानी में तैरने लगते हैं । उत्तम सेब का चयन उपलब्ध हजारों प्रजाति के मध्य से कर स्वाद के लिए नहीं अपितु फलों के प्राकृतिक गुणों के लिए किया जाता है ।
★ आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए पोषण और स्वाद से परिपूर्ण अनोखा उत्तम पेय ।

अच्युताय हरिओम मैंगो ओज( Achyutaya Hariom Mango Oj )

मैंगो ओज के फायदे : Mango Oj ke fayde / labh

Achyutaya Hariom Mango Oj

★ संसार के सब फलों में उत्तम और अधिक गुणकारी आम का ही फल है इसे “फलों का राजा” भी कहते है ।
★ आम रस से सातों धातुओं की वृद्धि होती है । दुबले-पतले बच्चों, वृद्धों व कृश लोगों को पुष्ट बनाने हेतु सर्वोत्तम है ।
★ आम रस उत्तम प्रकार का हृदयपोषक है, यह वीर्य की शुद्धि एवं वृद्धि करता है ।
★ मांस धातु के लिए उत्तम पोषक है |
★ आम रस आलस्य को दूर करता है, मूत्र साफ लाता है, गुर्दे एवं मूत्राशय के लिए शक्तिदायक है ।

अच्युताय हरिओम अंगूर ड्रिंक ( Achyutaya Hariom Grapes drink )

अंगूर ड्रिंक के फायदे : Grapes drink ke fayde / labh

गर्मी में आपको शीतल और तरोताजा रखेंगे अच्युताय हरिओम फार्मा के यह 6 पेय उत्पाद

★मनुष्य के लिए अंगुर प्रकृति द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है ।
★ अंगूर रोगियों के लिए एक अच्छा पथ्य होने के साथ-साथ स्वस्थ मनुष्यों को शक्ति और पुष्टि प्रदान करता है ।
★ अंगूर का रस पीने से शरीर में शक्ति का शीघ्र ही संचार होता है ।
★ इसके सेवन से शरीर में रक्त एवं मांस की वृद्धि होकर वजन बढने में सहायता मिलती है ।
★ यह प्यास की अधिकता, पेट की जलन, मुख का स्वाद कडवा हो जाना, खाँसी, पेशाब की जलन एवं रूकावट, कब्ज, खून की कमी, पीलिया, सामान्य क

मजोरी आदि रोगों में लाभकारी है ।
★ आधुनिक अनुसंधानों के अनुसार अंगूर में प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट एवं पोलिफिनोल पाये जाते हैं, जिससे यह विभिन्न प्रकार के कैंसर, उच्च रक्तचाप, हृदय की रक्तावहिनियों का अवरोध आदि विभिन्न प्रकार के हृदय रोगों से रक्षा करने में सहायक है ।

Leave a Comment

Share to...