एक्यूप्रेशर द्वारा एक्जिमा रोग का इलाज

Last Updated on January 2, 2023 by admin

 एक्जिमा क्या है ? :

          एक्जिमा एक प्रकार का संक्रमण का रोग होता है जिसमें खुजली के साथ-साथ त्वचा लाल हो जाती है, उस पर पपड़ी जम जाती है और छोटे-छोटे छाले भी पड़ जाते हैं।

एक्जिमा रोग का कारण :

          जब किसी व्यक्ति को किसी चीज से एलर्जी होती है जैसे गहने, सुगंध, कुछ पौधे, सौन्दर्य प्रसाधन या मसाले आदि तो उस व्यक्ति की त्वचा का रंग लाल हो जाता है और उस पर खुजली के साथ छोटे-छोटे छाले उभरने लगते हैं।

          हाथों को किसी खास पदार्थ के संपर्क में रखने जैसे- डिटर्जेंट, सफाई के रसायन और शैंपू आदि से एक्जिमा रोग हो जाता है। एक्जिमा रोग होने पर त्वचा फटने लगती है, उस पर पपड़ी जम जाती है और खुजली भी होने लगती है।

एक्यूप्रेशर द्वारा एक्जिमा का उपचार :

          चित्र में दिए गए प्रतिबिम्ब बिन्दुओं के अनुसार रोगी के शरीर पर दबाव देकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा द्वारा एक्जिमा रोग का इलाज कर सकते हैं

Acupressure-dwara-eczema-ka-ilaj-1
Acupressure-dwara-eczema-ka-ilaj-2

Leave a Comment

Share to...