पैरों की बिवाईयों या कटे फ़टे हिस्से दो दिन में हो जायेंगे ठीक (कामयाब नुस्खा जरुर आजमाए )

Last Updated on February 8, 2017 by admin

लगभग २० ग्राम मोम लीजिए और लगभग इतनी ही मात्रा में गेंदे की ताजी बारीक-बारीक कटी हरी पत्तियाँ।

दोनो को एक बर्तन में लेकर धीमी आंच पर गर्म कीजिए, कुछ देर में मोम पिघलने लगेगी और साथ ही पत्तियों का रस भी मोम के साथ घुल मिल जाएगा..

जब मोम पूरी तरह से पिघल जाए, हल्का हल्का खौलने लगे, बर्तन को नीचे उतार दीजिए और ठंडा होने दीजिए..

मोम को सोने से पहले पैरों की बिवाईयों पर लगाईये, दिन में भी इस मोम को
लगाकर मोजे पहन लें, पैरों की बिवाईयों या कटे फ़टे हिस्से दो दिन में ठीक होने लगेंगे.

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!
Share to...