इन्फ्लुएंजा (फ्लू) के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट  – Acupressure Points for Influenza (flu)

Last Updated on April 1, 2023 by admin

इन्फ्लुएंजा (फ्लू) क्या है (Influenza flu in Hindi)

       इन्फ्लुएंजा को फ्लू भी कहा जाता है। यह एक वायरल संक्रमण है जो सांस के द्वारा फेफड़ों और श्वसन तंत्रों को प्रभावित करता है।

इन्फ्लुएंजा (फ्लू) के कारण : 

       जब भी कोई इन्फ्लुएंजा रोग से ग्रस्त रोगी खांसता या छींकता है तो यह वायरस हवा के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर लेता है जिस कारण यह रोग तेजी से फैल जाता है।

इन्फ्लुएंजा (फ्लू) के लक्षण : 

      इस रोग के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज बुखार के साथ कंपकंपी होना, पूरे शरीर में दर्द होना, मांसपेशियों की कमजोरी, सिरदर्द, भूख का न लगना और लगातार थकान का बना रहना जैसे लक्षण प्रकट होते हैं। इस रोग में गले में खराश, खांसी और नाक के बहने की शिकायत भी रहती है।

इन्फ्लुएंजा (फ्लू) का एक्यूप्रेशर द्वारा उपचार : 

       इन्फ्लुएंजा रोग में शरीर को पूरा आराम देने की जरूरत होती है। रोगी को संक्रमण से बचना चाहिए। शरीर में कमजोरी आने से रोकनी चाहिए। रोगी को भाप लेते रहना चाहिए ताकि उसके नाक और फेफड़े खुले रहे।

Influenza flu ke liye acupressure points
चित्र में दिए गए प्रतिबिम्ब बिन्दुओं के अनुसार रोगी के शरीर पर दबाव देकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा द्वारा इन्फ्लुएजा रोग का इलाज किया जा सकता है।

      

Leave a Comment

Share to...