कील मुहासों के 19 रामबाण घरेलू उपचार | Keel Muhase ka Gharelu Upchar in Hindi

Last Updated on September 18, 2021 by admin

कील मुंहासे क्यों होते है ? : Keel Muhase Hone ke Karan in Hindi

आयुर्वेद में कील मुंहासे (pimples) का होना किशोर अवस्था में हारमोन्स के असंतुलन का कारण माना जाता है । परंतु वातावरण दोष या शरीर में अशुध्द रक्त की उपस्थिती के कारण भी मुँहासे होते है ।

पिम्पल्स (कील मुहासे) होने से कैसे रोके ? :

  • तले हुए, मसालेदार आहार को कम मात्रा में खाए।
  • रात्रि जागरण अधिक न करें पूरी नींद ले।
  • पानी अधिक मात्र में पिए।
  • चेहरे की त्वचा को बार बार धोते रहे और बिलकुल स्वच्छ रखे| चेहरे के त्वचा के छिद्र को खुल्ला और साफ़ रखे। उस के लिए आप हर रोज रात को और सवेरे उठ के भाप से त्वचा साफ़ करे।
  • कास्मेटिक का उपयोग ही न करे।
  • फल और सब्जी ज्यादा प्रमाण में खाए।
  • साबुन से चेहरा न धोये| सिर्फ बेसन, चावल का आटा और हल्दी का प्रयोग करे।
  • पेट में कब्ज से बचे ।रात्रि में सोते समय त्रिफला या हरड चूर्ण का सेवन करें । (इसे भी पढ़े : कील मुंहासे दूर करें सिर्फ 7 दिनों में यह रहे रामबाण घरेलु उपचार | Surprising Home Remedies for Acne)

आइये जाने पिम्पल हटाने के उपाय  how to remove pimples in hindi

कील मुहासे हटाने के आसान और असरदार घरेलू उपाय : kil muhase ke liye gharelu nuskhe

दालचीनि : तीन बडे चम्मच शहद और एक बडा चम्मच दालचीनि पाउडर मिलाकर लेप तैयार करे । सोने से पहले इस लेप को मुंहासे पर लगा ले और सुबह गुनगुने पानी से धो ले । ऐसा दो साप्ताह तक करणे से मुंहासे साफ हो जाएंगे ।

नारंगी : कील मुहासे का उपचार करना है और धब्बे भी मिटाना है तो नारंगी के छिलके का उपयोग करे। इस को पीस के चेहरे पर लगाते रहिए।

कपूर : कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर मुँहासे ( muhanse ) के निशान पर दिन में 2 बार लगाएँ और लगभग 10 मिनट बाद धो लें, यह कील मुहाँसों का रामबाण इलाज है। इससे दो दिन में ही मुँहासे समाप्त हो जाते है।

पुदीना : यदि चेहरे पर दाग, मुंहासे से बिगड़ गया हो तो रोजाना पुदीने का पेस्ट का लेप करें एक माह तक, चेहरा सुंदर हो जायेगा।

बेसन : बेसन को छाछ में लेप बनाकर चेहरे पर लगाऐं।

 चंदन : चंदन की लकडी को गुलाब जल में घीसकर लेप तैयार कर ले ।प्रभावित स्थान पर लगाए और 20-30 मिनट बाद हलके गुनगुने पानी से धो ले ।

जायफल : जायफल को दूध के साथ पीस ले और फिर इसे प्रभावित स्थान पर लागाएं ।
यह बिलकुल जादुई असर दिखता है । इससे कील मुंहासे बिना कोई निशाने छोडे गायब हो जाते है ।

करेला : करेला का रस सवेरे खाली पेट पिए और इस की सब्जी खाए और इसे पीस के चेहरे पर लगाये|

नींबू द्वारा पिम्पल्स या मुहासे हटाने के घरेलू नुस्खें : Keel Muhase ka Ilaj in Hindi

  1. नींबू काटकर चेहरे पर रगड़े, फिर चेहरा धो डालें। इससे चेहरे की त्वचा पर मुँहासों के दाग हों तो धीरे-धीरे मिट जाते हैं।
  2. नींबू से चेहरा साफ़ करने की विधि – रात को सोते समय चेहरे पर नींबू रगड़कर सोयें। प्रात: धोयें। यह त्वचा के रोग ठीक करने के लिए बहुत अच्छा नुस्खा है |
  3. सूखी त्वचा (dry skin) के लिए रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगायें। सुबह उठकर चेहरा धो लें। इससे मुहासे के दाग और धब्बे कम होते हैं तथा सूखी त्वचा की रंगत निखरती है।
  4. फेस के बाल हटाने के उपाय – नींबू का रस, बेसन, मैदा एवं शहद चारों एक-एक चम्मच यानि बराबर मात्रा में लेकर थोड़े-से पानी के साथ फेंटकर लेप बना लें और चेहरे पर कुछ देर तक खूब अच्छी तरह मसले। फिर ठंडे साफ़ पानी से धो लें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बाल हट जाते हैं।
  5. रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाये । सुबह चेहरा धो लें। इससे चेहरे के दाग कम हो जाते हैं। यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो दिन में कई बार नींबू का पानी पियें, त्वचा का तैलीयपन कम हो जायेगा।
  6.  दालचीनी पीसकर पाउडर बना लें। चौथाई चम्मच पाउडर में कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें। एक घण्टे के बाद धोयें। मुँहासे ठीक हो जायेंगे|
  7. नींबू निचोड़ने के बाद जो फाँकें (छिलका) बचता है, उसे इकट्ठी करके सूखा लें। सूखने पर पीस लें। इसकी दो चम्मच में एक चम्मच बेसन मिलाकर पानी डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये । आधा घण्टे बाद चेहरा धोयें। मुँहासे, झाँइयाँ, धब्बे ठीक हो जायेंगे।
  8. नहाने से पहले चेहरे पर नींबू की फाँक (स्लाइस) रगड़कर जब रस सूख जाये उसके बाद नहायें। इसके बाद हर एक घण्टे में चेहरे पर नींबू का रस लगाते रहें।यह मुहासे ठीक करने की अच्छी दवा है |
  9. नींबू के रस को चार गुना ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से कील , मुँहासे मिट जाते हैं, सारे शरीर पर लगाने से त्वचा कोमल और चिकनी हो जाती है।
  10. गर्म दूध पर जमने वाली एक चम्मच मलाई पर नींबू निचोड़कर चेहरे पर मलने से मुँहासे दूर हो जाते हैं।
  11. केवल नींबू का रस चेहरे पर लगायें या नींबू और गुलाबजल समान मात्रा में मिलाकर लगायें, इससे ही मुँहासे ठीक हो जाते हैं।

मुहासे के निशान मिटाने के घरेलू उपाय : Muhase ke Daag Hatane ke Upaye in Hindi

जाहिर है की मुँहासे हो गए है और आप ने लापरवाही रखी है तो काले दाग और धब्बे पड़ जायेंगे और मुहासे के निशान दिखाई देंगे और साथ में गड्ढे भी हो जाते है।

  • पिम्पल्स के दाग कैसे दूर करे – आधा-आधा चम्मच नींबू का रस और हल्दी में चौथाई चम्मच नमक और एक चम्मच पानी मिलाकर गर्म करके चेहरे पर लगाये फिर सूखने के बाद चेहरा धोयें। चेहरे के दाने मुँहासे व उनके निशान मिट जायेंगे। यह हर चौथे दिन लगायें ।
  • चेहरे के गड्ढे को वापस ठीक करने के लिए आप घृत कुमारी (एलोवेरा) का रस और मुल्तानी मिटटी को चेहरे पर लगाए।
  • पिम्पल्स के दाग, निशान और गड्ढे मिटाने के लिए आप दही, बेसन, चन्दन और हल्दी का लेप तैयार कर के चेहरे पर हर रोज घिसते रहे।
  • गुलाब की पंखुड़ी पीस के शहद के साथ मिला के उपयोग करे।
  • चीनी की चाशनी बना के इस में हल्दी मिला के चेहरे को घिसे तो दाग और गड्ढे कम होते जायेंगे।

(दवा व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार सेवन करें)

Leave a Comment

Share to...