हाँ… आप कर सकते हैं ! ( प्रेरक प्रसंग )

Last Updated on July 26, 2019 by admin

विद्यार्थियों व नवयुवकों के लिए प्रेरक प्रसंग :

अनुभव वह नहीं है जो किसी व्यक्ति के साथ होता है। अनुभव तो वह है जो व्यक्ति अपने साथ होने वाली घटनाओं के बारे में करता है। अगर 46 साल की उम्र में आप एक भयंकर मोटर साइकिल दुर्घटना में बुरी तरह जल जाएँ और फिर चार साल बाद एक हवाई दुर्घटना में कमर से नीचे लकवे के शिकार हो जाएँ, तो क्या होगा ? फिर क्या आप मिलियनेअर, सम्मानित वक्ता, सुखी नवविवाहित और सफल व्यवसायी बनने की कल्पना कर सकते हैं ? क्या आप पानी में राफ्टिंग करने के बारे में सोच सकते हैं ? स्काई डाइविंग के बारे में ? चुनाव लड़ने के बारे में ? डब्ल्यू. मिशेल ने ये सब काम किए हैं। उन्होंने ये काम दो भयंकर दुर्घटनाओं के बाद किए हैं, जब उनका चेहरा कई रंगों की चमड़ियों की ग्राफ्टिंग से भर गया था, उनके हाथ की उंगलियां चली गई थीं और उनके पतले तथा स्थिर पैर व्हीलचेयर में पड़े थे। मोटरसाइकिल दुर्घटना में मिशेल का 65 प्रतिशत से ज्यादा शरीर जल गया।

उनके सोलह ऑपरेशन हुए। वे बिना मदद के छुरी-काँटा भी नहीं उठा सकते थे, फोन डायल नहीं कर सकते थे, बाथरूम नहीं जा सकते थे, लेकिन पूर्व नौसैनिक मिशेल ने कभी खुद को पराजित नहीं माना। उसने कहा, “मैं अपने जहाज़ का कप्तान हूँ। कभी मैं ऊपर होता हूँ, कभी नीचे होता हूँ। मैं इस स्थिति को अपनी हार मान सकता हूँ या फिर अपनी विजय की शुरुआत मान सकता हूँ।” छः महीने बाद वे दोबारा हवाई जहाज उड़ाने लगे। मिशेल ने कोलोरेडो में एक विक्टोरियन घर खरीदा, ज़मीन खरीदी, एक जहाज़ खरीदा और एक बार भी ख़रीदा। बाद में उन्होंने दो दोस्तों के साथ मिलकर लकड़ी जलाने वाले स्टोव की कंपनी स्थापित की, जो वरमॉन्ट की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी बनी। फिर मोटर साइकल दुर्घटना के चार साल बाद एक और हादसा हो गया। मिशेल जिस हवाई जहाज़ को उड़ा रहे थे, वह उड़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिशेल की 12 पसलियाँ चकनाचूर हो गईं और वे कमर के नीचे हमेशा के लिए अपाहिज हो गए। “मैं सोच रहा था कि मेरे साथ हो क्या रहा था? आखिर मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर ही क्यों टूटा ?” लेकिन हिम्मत हारे बिना मिशेल ने दिन-रात मेहनत करके जितनी आत्मनिर्भरता हासिल हो सकती थी, उतनी हासिल की।

उन्हें क्रेस्टेड, बट कोलोरेडो का मेयर चुना गया, ताकि कस्बे के खनिज पदार्थों के उत्खनन को रोका जा सके, जिससे इसकी सुंदरता और पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा था। मिशेल ने बाद में संसद का चुनाव भी लड़ा और अपने अजीब चेहरे के बारे में इस तरह के नारे दिए, “सुंदर चेहरे नहीं, सुंदर काम करने वाले को चुनें। अपने अजीब हुलिए और शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद मिशेल ने व्हाइट वाटर राफ्टिंग शुरु की। उन्हें एक युवती से प्रेम हो गया और उन्होंने उससे शादी भी कर ली। उन्होंने लोक प्रशासन में एम.ए. किया और वे हवाई जहाज उड़ाते रहे, पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चलाते रहे और भाषण देते रहे।

अपने अदम्य सकारात्मक मानसिक नज़रिए के कारण मिशेल “टुडे शो” और “गुड मॉर्निंग अमेरिका में आ चुके हैं। इसके अलावा उन पर परेड टाइम, द न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में लेख भी लिखे जा चुके हैं। मिशेल कहते हैं, “लकवे से पहले में 10,000 काम कर सकता था। अब में 9,000 काम कर सकता हूँ। मैं या तो उन 1, 000 कामों पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूँ, जो मैं अब नहीं कर सकता या फिर में उन 9,000 कामों पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूँ जो मैं अब भी कर सकता हूँ। मैं लोगों को बताता हूँ कि मुझे जिंदगी में दो बड़े झटके मिले हैं। अगर मैंने उनके बावजूद हार न मानने का विकल्प चुना है, तो शायद आप भी अपने को पीछे धकेलने वाली समस्याओं को एक नए पहलू से देख सकते हैं। आप अपने कदम पीछे करके अधिक व्यापक दृष्टिकोण रख सकते हैं और यह कह सकते हैं, “शायद यह इतनी बड़ी बात नहीं है।”
याद रखें : “महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपके साथ क्या होता है, महत्वपूर्ण तो यह है कि आप उसके बारे में क्या करते हैं।”

आगे पढ़ने के लिए कुछ अन्य सुझाव :
प्रतिभावान बालक रमण की प्रेरक कथा
राजा शालीवाहन का दृढ संकल्प (बोध कथा )
सच्ची साधना (स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का एक प्रेरक प्रसंग )
संत के संकल्प से जब आये खुद भगवान (सत्य घटना)

Share to...