Last Updated on July 23, 2019 by admin
पानी में डूबे हुये व्यक्ति को बचाने हेतु –
★ जब तक पानी में डूबे हुए व्यक्ति की लाश फूलकर तैरती हुई बहार ना आये तब तक उसे मरा हुआ नहीं मानना चाहिए |
★ पानी में कोई डूब गया हो और दो घंटे हो गये, बारह घंटे हो गये| डॉक्टर बोलते हैं ये तो लाश है | उसका प्राण डूबने के कारण पानी पी गया है, सहसार में दब गया है | उसका उलटा करावो, जितना पानी निकाल सके उतना निकाले, हिलाओ, डुलाओ, उलटा करो | खाली १-२ बोरी नमक से मुर्दा जिंदा हो जायेगा |
★ एक खाली कमरा हो उसमें नमक का बिस्तर बिछा दो …हलका सा |
★ पानी में डूबा हुआ जो मुर्दा है उसको.. नमक के layer पर सुला देना उसको और उसको चारों ओर से नमक से ढक देना | आँख, नाक और मुँह खुला रहें बाकि सारे शरीर को नमक में दबा देना |
★ नमक के गुणधर्मों से उसकी जो प्राणशक्ति है.. नीचे के केन्द्रों में लौटेगी और आदमी खड़ा हो जायेगा |
★ और ये कमरे में थोड़ा गौ चन्दन धूप बत्ती जला दे | उसमे थोड़ी गाय के घी बूँदें की भी ड़ालें …ये भी प्राणशक्ति को मदद करता है |
★ नमक की लेयर तो रखें लेकिन उसकी प्राण शक्ति को बुलाने के लिए ॐ ऐं ऐं ऐं.. मन्त्र जपे और उसके सिर पर अपनी उँगलियों की चेतना भेजे वो जागेगा नमक जो काम करेगा 40 % तो 60 % ये करेगा ।
नोट : पूज्य बापू जी ने किसी महात्मा से ये प्रयोग सुना है ।
श्रोत – ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका (Sant Shri Asaram Bapu ji Ashram)
मुफ्त हिंदी PDF डाउनलोड करें – Free Hindi PDF Download