स्वास्थ्य वर्धक मिक्स फ्रूट जैम बनाने की विधि

Last Updated on June 5, 2021 by admin

मिक्स फ्रूट जैम :

मिक्स फ्रूट जैम के घटक द्रव्य (Mixed Fruit Jam Ingredients)

  1. स्ट्रॉबेरी – 250 ग्राम।
  2. बीज निकले काले अंगूर – 300 ग्राम।
  3. अनानास – 200 ग्राम ।
  4. लाल सेब – मध्यम आकार का एक।
  5. हरा सेब – मध्यम आकार का एक ।
  6. शक्कर – 600 ग्राम।
  7. इलायची – 3 से 4 नग।
  8. दालचीनी – एक टुकड़ा ।
  9. नींबू – एक नग ।

मिक्स फ्रूट जैम बनाने की विधि (Mixed Fruit Jam Recipe in Hindi)

  • सेब को छोड़कर सभी फलों (स्ट्रॉबेरी, काले अंगूर और अनानास) को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें।
  • दोनों सेब को छीलकर कद्दूकस कर लें।
  • पैन में कद्दूकस किए सेब को डालकर आंच धीमी कर दें।
  • अब 500 से 600 ग्राम शक्कर डालें।

इस जैम को बनाने के लिए –

  • इस जैम को बनाने के लिए मनपसंद पिसे हए फलों को पैन में डालकर अच्छी तरह से चलाएं।
  • जैम में 3-4 इलायची का पाउडर और दालचीनी का एक टुकड़ा डालें।
  • मध्यम आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • पकने पर ठंडा करके एक नींबू का रस मिला दें।
  • दालचीनी का टुकड़ा निकाल दें ।
  • जैम को हवाबंद डिब्बे में रखकर इस्तेमाल करें।

( और पढ़े – ताजे फलों व सब्जियों का जूस पीने के स्वास्थ्य लाभ )

एप्पल जैम :

एप्पल जैम के घटक द्रव्य (Apple Jam Ingredients)

  1. पानी – 1 कप
  2. नींबू का रस – एक बड़ा चम्मच
  3. सेब – 1 बड़े आकार का
  4. शक्कर – 2 कप
  5. खाने वाला लाल रंग (वैकल्पिक)

एप्पल जैम बनाने की विधि (Apple Jam Recipe in Hindi)

  • पैन में 1 कप पानी डालकर उबालें ।
  • इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं।
  • 1 बड़े आकार के सेब को कद्दूकस करके डालें।
  • जब सेब थोडा पकने लगे तो इसमें 2 कप शक्कर डालकर मिलाएं। शुरुआत में मध्यम आंच पर पकाएं । शक्कर पिघलने पर आंच धीमी कर लें।
  • 10-20 मिनट बाद जब सेब गल जाएं तो इसमें खाने वाला लाल रंग मिलाएं (वैकल्पिक)।
  • पानी सूखने तक चलाएं।
  • प्लेट में आधा चम्मच जैम डालकर प्लेट को टेढ़ा करें यदि जैम नीचे नहीं आ रहा है तो समझ लें कि जैम तैयार है।

( और पढ़े – सेब खाने के 30 लाजवाब फायदे )

Leave a Comment

Share to...