Last Updated on February 10, 2023 by admin
आंखों से पानी बहना का होम्योपैथिक इलाज (Aankhon se Pani Bahana ka Homeopathic Ilaj)
आंखों से पानी बहने को तीन भागों में बांटा जा सकता हैं :-
- आंख से सिर्फ बहुत अधिक पानी बहना।
- आंख से पानी बहने का रोग पुराना (Chronic) हो जाना।
- आंख में नासूर (Fistula) हो जाने के कारण आंख से पानी बहते रहना।
आंख से बहुत अधिक पानी बहना :
1. ऐकोनाइट :
यदि ठण्ड लगने के कारण आंखों से पानी बह रहा हो तो उपचार करने के लिए ऐकोनाइट औषधि की 30 शक्ति की मात्रा का प्रयोग करना चाहिए।
2. युफ्रेशिया :
- यदि आंखों में बिना किसी कारण से पानी बह रहा हो तो उपचार करने के लिए युफ्रेशिया औषधि की 3 या 6 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।
- आंख से तीखा (जिसमें अधिक जलन होती है) पानी बह रहा हो तो इस प्रकार के लक्षण को ठीक करने के लिए युफ्रेशिया औषधि की 3 या 6 शक्ति की मात्रा का सेवन करना चाहिए।
3. पल्स :
आंखों में बिना किसी कारण से पानी बह रहा हो तो इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए पल्स औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।
4. आर्सेनिक :
- आंखों से पानी बह रहा हो तो उपचार करने के लिए आर्सेनिक औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।
- यदि आंख से तीखा, जलनयुक्त पानी बह रहा हो तो आर्स औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।
5. बेलाडोना या नक्स वोमिका :
यदि पलकों को खोलने पर खून मिला हुआ आंसू निकलें तो बेलाडोना औषधि की 30 या नक्स-वोमिका औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करने से रोग ठीक हो सकता है।
आंख से पानी बहने का रोग पुराना हो जाना :
1. युफ्रेशिया :
यदि आंख से पानी बहने का रोग बहुत अधिक पुराना हो लेकिन आंख का नासूर न हो तो इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए युफ्रेशिया औषधि की 3 या 6 शक्ति की मात्रा का प्रयोग करना चाहिए।
2. सल्फर :
इस रोग को ठीक करने के लिए युफ्रेशिया औषधि से लाभ न मिले तो सल्फर औषधि की 30 शक्ति की मात्रा से उपचार करना चाहिए।
आंख में नासूर हो जाने के कारण आंख से पानी बहते रहना :
1. सल्फर :
आंख के नासूर रोग को ठीक करने के लिए सल्फर औषधि का उपयोग करना चाहिए।
2. कैलकेरिया कार्ब :
इस रोग को ठीक करने के लिए सल्फर औषधि के प्रयोग से लाभ न मिले तो कैलकेरिया कार्ब औषधि का उपयोग करना चाहिए।
3. साइलीशिया :
आंख के नासूर रोग को ठीक करने के लिए साइलीशिया औषधि का भी उपयोग किया जा सकता है।
(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)