दिनौंधी (दिन अंधापन) की होम्योपैथिक दवा और इलाज – Day blindness ki Homeopathic Dawa aur Upchar

Last Updated on February 9, 2023 by admin

दिनौंधी (दिन अंधापन) रोग क्या है ? :

       इस रोग से पीड़ित रोगी को दिन के समय में दिखाई नहीं देता है तथा बहुत तेज रोशनी में भी दिखाई नहीं देता है।

दिनौंधी (दिन अंधापन) का होम्योपैथिक इलाज – Day blindness ka Homeopathic Ilaj

विभिन्न औषधियों के द्वारा उपचार :-

1. बौर्थ्राप्स:- यदि किसी रोगी को तेज रोशनी में दिखाई न दे तो उसे इस रोग का उपचार करने के लिए बौर्थ्राप्स औषधि की 6 या 30 शक्ति की मात्रा का प्रयोग करना चाहिए। बौर्थ्राप्स लैकेसिस औषधि की तरह ही सर्प-विष है और इस रोग की यह मुख्य औषधि है।

2. साइलीशिया:- दिनौंधी रोग को ठीक करने के लिए साइलीशिया औषधि की 30 शक्ति की मात्रा का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।

3. फॉसफोरस:- दिनौंधी रोग को ठीक करने के लिए फॉसफोरस औषधि की 6 शक्ति की मात्रा का प्रयोग करना चाहिए।

4. सिलिका:- सिलिका औषधि के द्वारा इस रोग को ठीक करने के लिए इसकी 30 शक्ति की मात्रा का उपयोग करना चाहिए।

5. सल्फ्युरिक-एसिड:- दिनौंधी रोग को ठीक करने के लिए सल्फ्युरिक-एसिड औषधि की 6 शक्ति की मात्रा का सेवन करना लाभकारी है।

6. बेलाडोना:- बेलेडोना औषधि से दिनौंधी रोग को ठीक करने के लिए इसकी 30 शक्ति की मात्रा का उपयोग फायदेमंद है।

7. स्ट्रैमो:- दिनौंधी रोग को ठीक करने के लिए स्ट्रैमों औषधि की 6 शक्ति की मात्रा का उपयोग करना चाहिए।

(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)

Leave a Comment

Share to...