हाथों का खुरदरापन (ड्रायनेस) दूर करने के उपाय – Hathon ka Khuradarapan Dur Karne ke Upay

हाथों का खुरदुरापन दूर करने के सरल घरेलू उपाय :

1. सिरका : पानी में सिरके को मिलाकर उस पानी से रोजाना हाथों को धोने से लाभ होता है।

2. जौ : जौ के आटे में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे हाथों पर मलने से लाभ होता है।

3. कपूर : तिल्ली के तेल में साफ मोम और थोड़ा सा कपूर डालकर गर्म करकें इस मिश्रण को एक शीशी में भरकर रख लें। रोजाना रात को इस तेल को हाथों पर लगाने से हाथ फटते नहीं है।

4. आलू : कच्चे आलू के रस सें मालिश करने से हाथों पर झुर्रियां नही पड़ती है।

5. मेहंदी : हाथों के खुरदरेपन को ठीक करने के लिए अपने हाथों में मेहंदी और नींबू के रस को मिलाकर लगाने से हाथ मुलायम हो जाते हैं। इसी प्रकार यदि पैरों में खुरदरापन आ जाए तो पिसी हुई मेहंदी का लेप कर ले और सूख जाने पर मेहंदी को हटा लें। इसके बाद पैरों पर सरसों का तेल लगाने से खुरदरापन ठीक हो जाता है।

6. ग्लिसरीन : चौथाई चम्मच ग्लिसरीन, नींबू, गुलाबजल, 1 पिसा हुआ बादाम और 1 चम्मच दूध की मलाई को मिलाकर रात को सोते समय हाथों पर मलने से हाथ मुलायम होते हैं और त्वचा के रंग में निखार आता है।

7. नींबू :

  • गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर हाथों को थोड़े समय तक उसमें डुबोकर रखें। इसके बाद हाथों को किसी तौलिए से अच्छी तरह साफ कर लें। इससे हाथों का सारा मैल धुलकर साफ हो जाता है। इसके बाद हाथों पर कोई सी क्रीम लगा लें। लगातार ऐसा करने से हाथ कोमल और सुंदर हो जाते हैं।
  • नींबू के रस में 1 चम्मच चीनी मिलाकर हथेलियों को आपस में तब तक रगड़ते रहे जब तक चीनी उसमें घुल ना जाए। इससे हाथों का खुरदरापन और झुर्रियां दूर हो जाती है।
  • रात को सोने से पहले थोड़ी सी दूध की मलाई में 1 चौथाई नींबू का रस, थोड़ी सी ग्लिसरीन, 1 चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदे रोगन बादाम की मिलाकर हाथों पर लगा लें। इसके बाद ग्लिसरीन वाला साबुन लेकर गुनगुने पानी से हाथों को धों लें। इससे हाथों में निखार आ जाता है।

(अस्वीकरण : दवा, उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

Leave a Comment