Last Updated on February 11, 2023 by admin
क्लींजर क्या है ? :
फेस वाश सिर्फ त्वचा को बाहर से ही साफ करने में मददगार होते है । त्वचा को अन्दर तक गहराई से साफ़ करने के लिए, क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है ।
क्लींजर चेहरे की मृत कोशिकाओं, तेल, गंदगी आदि को साफ़ करने में काफी उपयोगी होता है। चेहरे की क्लींजिंग के लिए या तो आप इसे रोज़ाना कर सकते है या फिर हर दो दिन बाद भी इसका इस्तेमान किया जा सकता हैं।
हर्बल क्लींजर बनाने का तरीका और फायदे :
1. जौ – सबसे पहले 2 बड़े चम्मच जौ का बारीक पिसा हुआ आटा और 6 बड़े चम्मच दूध ले लें। फिर दूध और आटे को एकसाथ मिलाकर लेप बना लें। यह लेप थोड़ा-थोड़ा खुरदरा सा होता है लेकिन चेहरे की गन्दगी को बिल्कुल साफ कर देता है। रूखी त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए ये लेप बहुत ही असरदार है।
2. ककड़ी – ककड़ी के रस में आधा कप दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं या ककड़ी की फांक को काटकर चेहरे पर मल लें। इससे त्वचा साफ होती है।
3. मुलतानी मिट्टी – 1 बड़े सा सेब का रस निकालकर दूध और मुलतानी मिट्टी के साथ मिलाकर लेप बना लें और चेहरे पर लगा लें। यह लेप त्वचा के खराब तत्वों को बाहर निकालने तथा त्वचा को मुलायम बनाने के लिए बहुत ही अच्छा रहता है।
4. नींबू का फूल – एल्डर फ्लावर, लाइम फ्लावर, या ऑरेंज फ्लावर, किसी के भी 1 मुट्ठीभर फूल लेकर 20 मिनट तक पानी में उबाल लें और बाद में ठंडा करके छानकर इस्तेमाल करें।
5. नींबू के रस – 3 बड़े चम्मच चीनी को 4 बड़े चम्मच पानी में घोलकर हल्की आग पर पकाने के लिए रख दें। घोल के तैयार हो जाने पर इसमें नींबू के रस की थोड़ी सी बूंदे मिला लें। ठण्डा होने के बाद इस घोल की गोलियां बना लें और चेहरा धोते समय प्रयोग करें। शुष्क त्वचा के लिए यह बहुत ही अच्छा लेप है। अगर आपकी त्वचा पर धब्बे है या त्वचा खुरदरी है तो इस मिश्रण में अण्डे की जर्दी न मिलाएं।
6. आलू – आलू के ताजा रस और दही को आपस मे मिलाकर क्लींजर तैयार कर लें। आलू मे विटामिन `सी´ होता है जिससे त्वचा अच्छी तरह से साफ हो जाती है। दही के अन्दर भी त्वचा को चिकने बनाने के गुण होते हैं।
7. मधुमोम – 1 बड़े चम्मच मधुमोम और बड़े चम्मच बेबी ऑयल को सॉसपैन में रखकर उबलते हुए पानी के बर्तन के ऊपर रखकर पिघला लें। जब दोनों वैक्स पिघल जाएं तो उन्हें आग पर से उतार लें। फिर इसमें 4 बड़े चम्मच पानी, चुटकीभर बोरेक्स पाउडर और 10-15 बूंद परफ्यूम की मिलाकर लकड़ी के चम्मच से तब तक चलाते रहें जब तक कि वह गाढ़ा न हो जाए। इस प्रकार आपके पास आधा प्याला क्रीम बन जाएगी। इस क्रीम को रोजाना चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
8. नारियल – 1 सॉसपैन में 6 बड़े चम्मच बीज वैक्स, 8 बड़े चम्मच नारियल का तेल और 10 बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाकर गर्म पानी से भरे बर्तन के ऊपर रखकर गर्म कर लें। दूसरे बर्तन में 8 बड़े चम्मच या ककड़ी या खीरे का रस, 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन, चुटकीभर बोरिक पाउडर और 2-4 बूंदे गर्म पानी की डालकर गर्म कर लें। जब दोनों बर्तनों का सारा सामान गर्म हो जाए तो दूसरे बर्तन का सामान बूंद-बूंद करकें सॉसपैन में मिलाएं। इसे मिलाते समय लगातार किसी बड़े चम्मच से हिलाते रहें। आग से हटाकर ठण्डा होने तक इस मिश्रण को दोबारा चलाएं। इस तरह से आधा कप अच्छी क्रीम तैयार हो जाएगी। फिर इसे फ्रिज में रख दें और जब चाहे तब इस्तेमाल कर लें।
9. बेल – चौथाई चम्मच बोरेक्स पाउडर को गर्म पानी में घोल लें और उसमें आधा छोटा चम्मच बेल के पिसे हुए बीज को घोलकर लेसदार लेप बना लें। अब आधा बड़ा चम्मच बादाम रोगन में 2 बड़े चम्मच पिसे हुए बादाम मिलाकर इसे बोरेक्स पाउडर तथा बेल के बीजों वाले लेसदार लेप में मिलाकर क्रीम बना लें। शुष्क त्वचा पर काम आनेवाली यह सबसे अच्छी क्लींजिग क्रीम है।
10. सिरका – आधा बड़ा चम्मच सिरका और आधा छोटा चम्मच चीनी का घोल बनाकर उसमें जैतून का तेल मिला लें। फिर इस मिश्रण को बराबर चम्मच से तब तक हिलाते रहें जब तक वो गाढ़ा होकर सुनहरा सा ना दिखाई देने लग जाएं। दूसरी क्लीन्जिंग क्रीम की तरह इसे भी चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
11. संतरे का छिलका – 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ जौ का आटा, 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ संतरे का छिलका और 2 बड़े चम्मच पिसे हुए बादाम को एकसाथ मिला लें।
12. बादाम – 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ जौ का आटा, 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ सन्तरे का छिलका और 2 बड़े चम्मच पिसे हुए बादाम को एकसाथ मिला लें। फिर इस मिश्रण की 1 छोटे चम्मच जितनी मात्रा लेकर इसमें पानी मिलाकर चेहरे पर वृत्ताकार रूप में मलें। इससे शरीर में रक्तसंचार सही रूप से बनता है और मरी हुई कोशिकाएं भी बाहर आ जाती है। रोमकूपों के खुलने से त्वचा सुन्दर बन जाती है।
13. छाछ – लगभग 1 बड़े चम्मच लाइम फ्लावर (नींबू का फूल) को 1 कप मट्ठे में डालकर आधे घंटे तक हल्की आग पर रखकर उबालें। इसको प्रयोग करने से पहले ठंडा करके छान लें। यह काढ़ा त्वचा के रोमकूपों को साफ करने और त्वचा में चमक लाने के लिए बहुत लाभदायक है।
14. गुलाबजल – 1 बर्तन में 8 बड़े चम्मच मिनरल वाटर और 10 बड़े चम्मच गुलाबजल को गर्म करके उसके अन्दर 1 छोटा चम्मच बोरेक्स पाउडर मिला लें। फिर सॉसपैन में 3 बड़े चम्मच मधुमोम तथा 2 बड़े चम्मच इमल्सीफाइड रंग वैक्स डालकर उबलते हुए पानी से भरे बर्तन पर रखकर दोनों सामग्री को पिघलाकर उसे 1 छोटा चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाकर पहले से मिले हुए मिनरल वाटर और गुलाबजल में मिला लें। फिर इसे चम्मच से बराबर हिलाती रहें। इससे सफेद रंग की क्रीम बनना शुरू हो जाएगी। मिश्रण के ठण्डा होते ही इसमें गुलाब की थोड़ी सी बूंदे मिला लें। इसके कुछ समय बाद आपकी क्लीजिंग क्रीम तैयार हो जाएगी।