Last Updated on April 24, 2023 by admin
कब्ज पेट का एक बहुत ही कष्टदायक रोग है जिसमें मलत्याग करते समय रोगी को बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
कारण :
पेट में कब्ज तब पैदा होती है कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा तला-भुना भोजन करता है या किसी भी समय कुछ भी खा लेता है। अलग-अलग तरह का भोजन करने से भी कब्ज की समस्या बन सकती है।
लक्षण :
कब्ज रोग में मलत्याग करते समय मल का बहुत कम मात्रा में आना या बिल्कुल न आना, मल का सख्त रूप में आना, पेट में मरोड़ व दर्द पैदा हो जाना जैसे लक्षण प्रकट हो जाते हैं।
कब्ज का एक्यूप्रेशर द्वारा उपचार :
कब्ज रोग में रोगी को खाली पेट उबला अथवा गुनगुना पानी पीना चाहिए और हफ्ते में 1 बार व्रत या उपवास रखना चाहिए। रोगी को खाने में छाछ तथा पत्तेदार सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खानी चाहिए तथा हल्के-फुल्के व्यायाम भी करते रहने चाहिए।