Kumkumadi Tel ke Fayde | कुंकुमादि तेल के फायदे ,उपयोग और दुष्प्रभाव

Last Updated on July 17, 2020 by admin

चेहरे को सुन्दर बनाने वाला कुंकुमादि तेलम् (कुंकुमादि तेल) : Kumkumadi Tailam in Hindi

‘कुंकुमादि तैलम्’ (कुंकुमादि तेल) का विवरण भारत भैषज्य रत्नाकर नामक ग्रन्थ मे दिया गया है । त्वचा की देखभाल के लिए कुंकुमादि तेल का भारत में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है।
कुंकुमादि तेल (कुंकुमादि तैलम्) के उपयोग से चेहरे की चमक ,रंगत बरकरार रहती है, यह पूर्णतः आर्युवेदिक योग है व इसमें दाली गई सभी औषधियां त्वचा के लिए बहुत ही लाभप्रद हैं।

कुंकुमादि तेल त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ आँख के निचे काले घेरे, निशान, दाग-धब्बे , झाइयां, मुँहासे जैसी चेहरे की अनेक समस्याओं से भी निजात दिलाता है।

रोज़ाना कुमकुमादि तेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे की मलिनता आदि दोष दूर होते हैं। चेहरा कान्तिपूर्ण, तेजस्वी, चिकना और चमकदार होता है।

बाजारू कॉस्मेटिक क्रीमों की तुलना में यह आयुर्वेदिक योग कहीं अधिक फायदेमंद है, साथ ही इसका कोई दुष्प्रभाव भी नही हैं।

कुंकुमादि तेल के घटक द्रव्य : Ingredients of Kumkumadi Tailam in Hindi

कुंकुमादि तेल किस से बनता है –

  • केसर – 15 ग्राम
  • चन्दन – 15 ग्राम
  • लोध्र – 15 ग्राम
  • पतंग लकड़ी – 15 ग्राम
  • लाल चन्दन – 15 ग्राम
  • अगर – 15 ग्राम
  • खस – 15 ग्राम
  • मंजिष्ठ – 15 ग्राम
  • मुलेठी – 15 ग्राम
  • तेजपत्ता – 15 ग्राम
  • पदमाख – 15 ग्राम
  • कमल फूल – 15 ग्राम
  • कूठ – 15 ग्राम
  • हल्दी – 15 ग्राम
  • गोरोचन – 15 ग्राम
  • लाख – 15 ग्राम
  • दारुहल्दी – 15 ग्राम
  • गेरु – 15 ग्राम
  • नागकेसर – 15 ग्राम
  • पलाशफूल – 15 ग्राम
  • प्रियंगू फूल – 15 ग्राम
  • बड़ की कोंपल – 15 ग्राम
  • चमेली के फूल – 15 ग्राम
  • मोम – 15 ग्राम
  • सरसों – 15 ग्राम
  • तुलसी – 15 ग्राम
  • वच -15 ग्राम

कुंकुमादि तेल बनाने की विधि :

  1. केसर अलग कर शेष सबको अच्छी तरह कूट पीस कर दो लिटर दूध और चार लिटर पानी में डाल कर उबालें।
  2. दो लिटर बचे तब उतार कर इस काढ़े को उतार लें।
  3. एक लिटर नारियल तेल गरम करें और इसमें थोड़ा थोड़ा काढ़ा डालते रहें और तेल उबालते रहें। जब काढ़ा खत्म हो जाए तब तेल को तब तक उबालते रहें जब तक सिर्फ़ तेल ही न बचे।
  4. अब इसे उतार लें और केशर को गुलाब जल में घोंट कर इसमें डाल दें।
  5. ठण्डा हो जाए तब छान कर एक शीशी में भर लें। यह कुंकुमादि तेल है।

उपलब्धता : यह योग इसी नाम से बना बनाया आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता के यहां मिलता है।

कुमकुमादि तेल उपयोग विधि :

किस तरह से करें कुमकुमादि तेल का उपयोग –

आधा चम्मच तेल हथेली पर ले कर पूरे चेहरे पर लगा कर थोड़ी देर मसलें। इसे सुबह उठने के बाद या रात को सोने से पहले रोज़ाना लगाएं।

कुंकुमादि तेल के फायदे : Kumkumadi Oil Benefits in Hindi

सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में कुंकुमादि तेल का उपयोग फायदेमंद

कुंकुमादि तेल में उपस्थित केसर का होना एक प्राकृतिक सन्सक्रीम का काम करता है। एक रिसर्च के अनुसार केसर पराबैंगनी किरणों (ultraviolet rays) को अपने में अवशोषित करती है जिससे हमारी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से बचती है।

दाग-धब्बे दूर करे कुंकुमादि तेल का प्रयोग

आयुर्वेद के अनुसार पित और वात दोष के कारण त्वचा पर दाग-धब्बे उत्पन्न होते हैं। कुंकुमादि तेल के औषधि गुण अंतर्निहित दोषों के इलाज के लिए उपयोगी है। कुंकुमादि तेल हार्मोनस के असंतुलन ,सूरज की किरणों ,आहार की बुरी आदतों ,बुढ़ापे आदि के कारण त्वचा के रंग को बिगड़ने से रोकता है। कुंकुमादि तेल के पाँच से छह महीने उपयोग करने से त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।

मुँहासों के उपचार में कुंकुमादि तेल के इस्तेमाल से लाभ

कुंकुमादि तेल में क्लींजिंग प्रभाव होने से यह मुँहासों को रोकने में मदद करता है। इस तेल की नियमित मालिश त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकाल त्वचा के वसामय ग्रंथियों के संक्रमण को रोकती है। मुँहासों के इलाज में सेवन की जानेवाली आयुर्वेदिक दवाओं के साथ इस तेल को मुँहासों पर लगाने से मुँहासों के उपचार में मदद मिलती है।

सूजन मिटाए कुंकुमादि तेल का उपयोग

चंदन, हल्‍दी, केसर, और तुलसी जैसी आयुर्वेदिक औषधीयों से बने कुंकुमादि तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं । नियमित रूप से कुंकुमादि तेल से मालिश करने पर गठिया के दर्द और सूजन संबंधी समस्‍याओं के उपचार में लाभ होता है।

त्वचा की चमक बढ़ाने में फायदेमंद कुंकुमादि तेल के औषधीय गुण

कुंकुमादि तेल को बादाम तेल के साथ बराबर की मात्रा में मिलाकर लगाने से चेहरे की चमक बढ़ाती है । त्वचा की रंगत बढ़ाने में इसके प्रभाव को देखने के लिए इसका उपयोग कुछ दिनों तक नियमित रूप से करें।

कुंकुमादि तेल के दुष्प्रभाव और सावधानीयाँ : Kumkumadi Oil Side Effects in Hindi

  1. कुंकुमादि तेल का सामन्यतः कोई दुष्प्रभाव नहीं है। फिरभी कुछ लोगों को कुंकुमादि तेल से एलर्जी हो सकती है।
  2. तैलीय प्रभाव उत्पन्न करने के कारण यह तैलीय त्वचा वालों के लिए उपयुक्त नहीं होता है।
  3. नाक में इसका नस्य के रूप में उपयोग से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  4. कुंकुमादि तेल के उपयोग के दौरान अगर आपकी त्‍वचा में खुजली, चकते, दाने, धब्‍बे या अन्‍य त्‍वचा संबंधी विकार उत्पन्न हो तो इसका उपयोग तुरंत ही बंद कर देना चाहिए।

कुंकुमादि तेल का मूल्य : Kumkumadi Oil Price

  • Auravedic Kumkumadi Oil, 100ml – Rs 322
  • Triveda Kumkumadi Face Oil – 15ml – Rs 495
  • Kum Kumadi Tailam Oil For Blemishes & Scars 25 ml (Pack of 1) – Rs 180
  • Kamdhenu Kumkumadi Taila for Acne, Pimples, Spots, Black Heads and Blackness (30ml) – Rs 254

कहां से खरीदें :

अमेज़न (Amazon)

Leave a Comment

Share to...