महिलाओं के ब्रेस्ट में दूध जमने की संमस्या का आयुर्वेदिक उपचार

Last Updated on February 16, 2023 by admin

महिलाओं के ब्रेस्ट में दूध जमने का इलाज : 

1 .खड़िया मिट्टी- खड़िया मिट्टी 10 ग्राम, कपूर 1.5 ग्राम को पानी में पीसकर सीने पर मालिश करने से महिलाओं की छाती में जमा हुआ दूध निकल जाता है।

2. मोम- देशी मोम को गर्म करके महिला की छाती पर मालिश करने से छाती का जमा दूध निकल जाता है।

3. तिल- काले तिलों को दूध या पानी में पीसकर हल्का गर्म करें इसे महिलाओं की छाती पर लेप करने से छाती (सीने) का जमा हुआ दूध निकल जाता है।

4. काहू- काहू के बीज सिरके में पीसकर स्त्रियों के सीने पर लेप करने से सीने का जमा हुआ दूध निकल जाता है।

5. जवारिस- जवारिस कमूनी 6 ग्राम की मात्रा में सोते समय पानी के साथ सेवन करने से छाती का जमा हुआ दूध निकल जाता है।

6. अनार- अनार का छिलका और माजूफल 10-10 ग्राम की मात्रा में लेकर उसे बारीक पीसकर लेप बना लें। इसे महिलाओं की छाती में लेप करने से छाती सख्त हो जाती है व जमा हुआ दूध उतर जाता है।

7. सतावर- सतावर, सौंफ, बिदारीकन्द 50-50 ग्राम लेकर बारीक पीसकर रख लें, फिर 5 ग्राम चूर्ण को दूध या पानी से स्त्रियों को सेवन करायें। इससे स्त्रियों की छाती का जमा हुआ दूध उतर जाता है।

8. मेथी- मेथी, अलसी 10-10 ग्राम की मात्रा में सिरके में पीसकर छाती पर लेप करने से दूध उतर जाता है।

9. जैतून- जच्चा (महिला) की छाती पर जैतून का तेलमालिश करने से सीने में जमा हुआ दूध उतर जाता है।

10. बिदारीकंद- बिदारीकंद 100 ग्राम की मात्रा में कूट-पीसकर इसमें खांड 100 ग्राम की मात्रा में मिला दें। इसे 5-5 ग्राम की मात्रा में दूध के साथ सुबह.शाम सेवन करना चाहिए।

(अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।)

Leave a Comment

Share to...