सोडा के फायदे और उपयोग – Soda ke Fayde aur Upyog

Last Updated on May 18, 2023 by admin

अक्सर लोग सोडा को बड़े शौक से पीते हैं लेकिन इसका उपयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है। सोड़ा और लेमन प्रसिद्ध पेय है। कुछ लोग सोडा में बर्फ डालकर पीते हैं लेकिन इससे सोडा का गुण नहीं बढ़ता है। सोडो का सर्दी के मौसम में बर्फ के साथ उपयोग करना अत्यंत हानिकारक होता है। बर्फ के सेवन से प्यास नहीं बुझती है और पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। 

विभिन्न रोगों के उपचार में सोडा के फायदे :

1. टांसिल की सूजन : खाने का सोडा, नमक और फिटकरी बराबर मात्रा में पीसकर मिला लें और फिर एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच चूर्ण मिलाकर प्रतिदिन 3 बार गरारे करें। इससे टांसिल की सूजन दूर होती है और गला साफ होता है।

2. भूख न लगना : यदि रोगी को भूख न लगती हो तो एक चम्मच खाने का सोडा गर्म पानी में मिलाकर प्रतिदिन पीना चाहिए। इससे पाचन क्रिया तेज होकर भूख बढ़ती है। इसका प्रयोग बरसात के मौसम में ज्यादा गुणकारी होता है।

3. दस्त का बार-बार आना : सोड़ा बाई कार्ब बहुत ही थोड़ी मात्रा में मां के दूध के साथ मिलाकर बच्चों को पिलाने से बच्चों के दस्त में लाभ मिलता है।

4. बवासीर (अर्श) : 50 ग्राम कलमी शोरा और 50 ग्राम शुद्ध रसौत को लेकर उसमें मूली का रस मिला लें और चने के बराबर गोलियां बनाकर सूखा लें। इसकी 3-4 गोलियां प्रतिदिन सुबह-शाम पानी के साथ खाने से बवासीर का रोग ठीक होता है।

5. पेट का दर्द :

  • आधा चम्मच की मात्रा में खाने वाले सोडे को पानी में मिलाकर पीने से पेट में गैस बनने के कारण उत्पन्न दर्द ठीक होता है।
  • पेट दर्द से पीड़ित रोगी को 5 ग्राम मीठे सोडे को गर्म पानी के साथ पीना चाहिए। इससे पेट का दर्द ठीक होता है।

6. गठिया रोग : 1 लीटर उबले हुए पानी में 3 चम्मच कपड़े धोने वाला सोड़ा मिलाकर गठिया के दर्द वाले स्थान पर धार बनाकर गिराने और फिर पानी से उसे साफ करके एरण्ड के तेल से मालिश करने से दर्द दूर होता है।

बेकिंग सोडा के अन्य उपयोग : 

1. टाइल्स के फर्श को साफ करने के लिए 1 बालटी पानी में 1/2 कप बेकिंग सोडा मिलाएं। इस से फर्श पोंछने पर वह चमक उठेगा।

2. कैमिकल युक्त एअर फ्रैशनर की जगह बेकिंग सोडे का प्रयोग करें। 1 छोटे बाउल में बेकिंग सोडा भर कर उस में कुछ बूंदें ऐसैंशियल औयल की डालें और कमरे में रख दें। कमरे में ताजगी बनी रहेगी। हां, हर तीसरे महीने इस का बदलना जरूरी है।

3. किसी नर्म पतले कपड़े पर थोड़ा बेकिंग सोडा बुरकें और माइक्रोवेव की सफाई करें। बेकिंग सोडे से ओवन की सफाई के लिए ओवन पर बेकिंग सोडा डाल कर थोड़ा पानी छिड़कें। फिर इसे रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह कपड़े से रगड़ कर साफ कर लें। फिर दूसरे गीले कपड़े से पोंछ लें।

4. कपड़े धोते समय डिटर्जेंट पाउडर में 1/2 कप बेकिंग सोडा मिला दें। इस से कपड़े अपेक्षाकृत अधिक उजले साफ होंगे।

5. यदि रसोई की नाली रुक गई है, तो रात को 1/2 कप बेकिंग सोडे में 1/2 कप सिरका मिला कर नाली में डाल दें। सुबह थोड़ा गरम पानी डालें। बंद नाली खुल जाएगी।

6. कारपेट पर रात को बेकिंग सोडा बुरकें। सुबह वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। कारपेट की गंदगी दूर हो जाएगी।

7. रसोई की स्लैब, कैबिनेट व गैसचूल्हे आदि से चिकनाई साफ करने के लिए किसी गीले कपड़े पर बेकिंग सोडा बुरक कर सफाई करें। सारी चिकनाई हट जाएगी।

8. अपने हाथों से प्याज, लहसुन आदि की गंध दूर करने के लिए हाथों पर बेकिंग पाउडर डाल कर रगड़ें और फिर हाथों को धो लें। गंध दूर हो जाएगी।

9. बराबर मात्रा में नमक और बेकिंग सोडा मिला कर जहां चींटियां हों वहां छिड़कें। वे भाग जाएंगी।

10. फलों व सब्जियों की ताजगी बनाए रखने के लिए उन्हें बेकिंग सोडा वाले पानी में थोड़ी देर डाले रखें फिर साफ पानी से धो लें।

11. फूलों की ताजगी बनाए रखने के लिए फ्लौवर पौट में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें।

12. फ्रिज की चीजों को गंध से मुक्त रखने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा रखें। यह हर तरह की गंध को सोख लेगा।

13. 1 बड़े चम्मच पानी में 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर इस पेस्ट को चांदी के गहनों पर स्पंज की सहायता से लगाएं। फिर साफ कपड़े से हलके हाथ से रगड़ कर साफ कर लें। वे चमक जाएंगे।

14. छोटे टब में कुनकुना पानी डाल कर 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर पैरों को थोड़ी देर उस में डाल कर रखें। पैरों की थकान दूर हो जाएगी।

15. मैले कंघे व ब्रश को साफ करने के लिए 1 कप पानी में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डाल कर उस में कंघा व ब्रश 1 घंटा डाल कर रखें। सारी गंदगी बाहर आ जाएगी।

16. खिड़की के शीशे साफ करने के लिए बेकिंग सोडे में पानी डाल पेस्ट बनाएं। फिर उसे गीले कपड़े से शीशे पर लगा कर सूखे कपड़े या कागज से पोंछ लें।

17. रसोई की सिंक को चमकाने के लिए सोडे में पानी मिला कर पेस्ट बना लें। इसे गीले कपड़े से सिंक में लगा कर कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें सिंक चमक जाएगी।

18. बोनचाइना, पोर्सलिन व मैलामाइन के कप आदि से चाय के दाग छुड़ाने के लिए उन पर सोडे को पानी में मिला कर पेस्ट बना कर लगाएं। कुछ देर लगा रहने दें। फिर रगड़ कर पानी से धो लें निशान दूर हो जाएंगे।

अस्वीकरण : ये लेख केवल जानकारी के लिए है । myBapuji किसी भी सूरत में किसी भी तरह की चिकित्सा की सलाह नहीं दे रहा है । आपके लिए कौन सी चिकित्सा सही है, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करके ही निर्णय लें।

Leave a Comment

Share to...