शहद के फायदे चमकती त्वचा और चेहरे के लिए – Chehre Par Shahad Lagane Ke Fayde In Hindi

Last Updated on November 8, 2020 by admin

त्वचा और चेहरे की चमक के लिए वरदान है शहद (Benefits of Honey For Face And Skin in Hindi)

चेहरे के प्राकृतिक निखार और सौंदर्य के लिए शहद का उपयोग काफी हद तक आसान और सुरक्षित हैं। आइए, जानते हैं चेहरे पर शहद का प्रयोग कैसे करे –

1). शहद और बेसन के फायदे – बेसन + मलाई + शहद का मिश्रण चेहरे पर लगाएँ। 20 मिनट बाद धो लें। चेहरा चमक उठेगा।

2). झुर्रियाँ करे दूर – झुर्रियाँ कम करने के लिए चेहरे पर शहद से मसाज करें। 15 मिनट बाद धो दें। सप्ताह में 2 बार करने से झुर्रियाँ कम होती हैं।

( और पढ़े – चेहरे की झुर्रियां हटाने के 20 कुदरती आसन उपाय )

3). नैचुरल फेस वॉश – प्रतिदिन चेहरे को शहद से धोएँ । हम जैसे फेसवॉश लगाते हैं उसी तरह शहद लगाकर धोएँ।

4). कील मुहाँसे में लाभदायक शहद शहद को चेहरे पर लगाने से कील, मुहाँसे ठीक होते हैं।

( और पढ़े – कील मुंहासे हटाने के आयुर्वेदिक नुस्खे )

5). शहद और दूध लगाने के फायदे – त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए शहद का प्रयोग उपयुक्त होता है। तैलीय त्वचावालों को अपने चेहरे पर शहद और दूध का लेप करने से तेल का संतुलन बनता है।

6). सूर्य की तेज किरणों से बचाए शहद – शहद त्वचा को सूर्य की तेज किरणों से बचाता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है। देर तक धूप में रहने के बाद भी त्वचा में पानी की कमी नहीं होने देता और त्वचा को सूखेपन से भी बचाता है।

7). शहद मास्क : चेहरे के दाग-धब्बे और मुँहासों से छुटकारा पाने के लिए शहद सर्वोत्तम होता है। अपने चेहरे को पानी से धोएँ और थपथपाकर सुखा लें। 1 से 2 चम्मच शहद लेकर अपने चेहरे पर मसाज करें। 12-20 मिनट के लिए रहने दें। बाद में चेहरे को धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे त्वचा बहुत ही मुलायम, नरम बनेगी।

शहद के फायदे सुंदर बालों के लिए (Benefits of Honey for Hair in Hindi)

शहद में नैसर्गिक मॉइश्चराइजर होता है इसलिए रूखे बालों के उपचार के लिए उत्तम होता है। अपने बालों की लंबाई और मोटापे के हिसाब से शहद लें (कम से कम छोटी आधा कटोरी)। बालों के 8-10 हिस्से बनाएँ और हर हिस्से में 1 से 1 1/2 चम्मच शहद लगाएँ। शहद लगाने के बाद बालों पर कंघी ना घुमाएँ । बालों को किसी प्लास्टिक से बाँध लें। 30 मिनट रहने दें। बाद में धो दें।

चमकदार त्वचा के लिए शहद के फेस पैक (Honey Face Pack for Glowing Skin in Hindi)

1). 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी, शहद, संतरे का रस, समप्रमाण में लेकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएँ, 10 से 15 मिनट के बाद धो दें। कुछ दिन के प्रयोग के बाद चेहरा बेदाग होगा।

2). पके केले की गिरी, आटा और 1 बड़ा चम्मच शहद लेकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएँ। 10 मिनट बाद धो लें।

Leave a Comment

Share to...