Last Updated on January 26, 2024 by admin
लीवर का खराब होना क्या है ?
लीवर जिसे यकृत(जिगर) भी कहते है हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों में सबसे बड़ा अंग होता है। यह पेट के अंदर दायीं तरफ की पसलियों के पीछे स्थित होता है। लीवर की खराबी अधिकतर उन लोगों में होती है जो शराब अधिक पीते हैं।
कभी-कभी जिगर(liver) में उत्पन्न घाव का उपचार ठीक से न होने पर जिगर में कई प्रकार के विकार पैदा हो जाते हैं जिससे जिगर ठीक से काम नहीं करता है। इस रोग में पहले जिगर बढ़ता है और फिर छोटा हो जाता है।
जिगर का परीक्षण करने से पता चला है कि इस रोग में जिगर बढ़ जाता है और जिगर के बगल में दर्द होता है। यह रोग ज्यादा बढ़ जाने पर पेट में सूजन आ जाती है, अधिक बढ़ने पर पैरों में भी सूजन आ जाती है। कभी-कभी इससे पीलिया भी हो जाता है। इस रोग में बदहजमी हो जाती है और रोगी दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाता है।
आइये जाने लिवर खराब होने के लक्षण क्या होते हैं ?
लिवर खराब की पहचान और लक्षण : Liver Failure Symptoms in Hindi
लीवर खराब होने के प्रमुख लक्षण, जिन्हें लीवर खराब होने की स्थिति में जानकर तुरंत इलाज किया जा सकता है | कुछ सामान्य लक्षण –
- पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द का होना ।
- पेट पर सूजन आने से पेट बाहर की ओर निकल जाना लीवर सिरोसिस रोग का संकेत हो सकता है ।
- इस रोग में जीभ मैली हो जाती है और मुख का स्वाद खराब हो जाता है ।
- इस रोग में आलस, सिर दर्द, काला दस्त, दस्त में आंव आना, कब्ज बनना व जी मिचलाना जैसे लक्षण प्रगट हो सकते है ।
- दाईं कोख में पसली के नीचे बोझ और भरीपन का महसूस होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं।
- लीवर खराब होने पर रक्त में पित्त वर्णक बिलीरूबिन का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण मूत्र का रंग गहरा पीला हो जाता है |
आइये जाने लिवर खराब होने के क्या कारण होते हैं ?
लिवर खराब होने के कारण : Liver Failure Causes in Hindi
- शराब या अन्य नशीले पदार्थों का अधिक समय तक और अधिक मात्रा में उपयोग यकृत (लीवर) की बीमारी का कारण बनता है।शराब लीवर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाती है।
- कुछ अंग्रेजी दवाओं के अधिक मात्रा में सेवन के कारण लीवर को क्षति पहुंच सकती है। जैसे पेरासिटामोल का अधिक उपयोग तथा कैंसर के उपचार में काम आने वाली कुछ दवाओं के कारण यकृत (लीवर) प्रभावित हो सकता है।
- लीवर कई बार किसी वायरस, आनुवांशिक रोग, पुराना मलेरिया, ज्वर, अधिक मीठे , अधिक तले भुने पदार्थो का सेवन, दूषित,बासी खान पान, कब्ज आदि से लिवर के खराब हो जाता है ।
- कई बार बुखार ठीक होने के बाद भी लिवर खराब रहता है या कठोर और पहले से बड़ा हो जाता हैं। इस रोग के घातक रूप ले लेने से लिवर सिरोसिस हो सकता है।
लिवर खराब होने पर क्या खाना चाहिए :
- ताजे फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन ।
- अधिक मात्रा में पानी पिए ।
- लीवर के रोगों में पालक और चकुंदर का जूस पीना लाभकारी है ।
- याद रखें लीवर के रोगों में मरीज का खाना हल्का और आसानी से पचने वाला होना चाहिए ।
लिवर खराब होने पर क्या नहीं खाना चाहिए :
- शराब, ,चाय, काफी, जंक फूड आदि से परहेज करें ।
- एंटीबायोटिक दवाईयों का अधिक मात्रा में सेवन न करें ।
- सफेद डबलरोटी, बर्गर, जंक फूड और मैदा से बने भोजन ना खाएं |
- अत्यधिक तले हुए भोजन से परहेज करें ।
- पास्ता, चाय, मैगी, चौमीन, कॉफी, तंबाकू, मांस खासकर रेड मीट और मिठाइयां न खाएं-पिएं। आइये जाने लिवर खराब होने पर इलाज कैसे किया जाता है ? लिवर खराब होने पर क्या करे इसके घरेलू उपचार (Liver Failure Treatment in Hindi) के बारे में |
लिवर खराब होने पर उपचार : liver kharab hone ka ilaj
1. अदरक से लिवर खराब होने का इलाज : अदरक के 1 ग्राम बारीक चूर्ण को पानी के साथ सुबह-शाम लेने से जिगर की बिमारी में आराम मिलता है। ( और पढ़े –लीवर का बढ़ना व सूजन के घरेलू उपचार )
2. ककड़ी से लिवर खराब होने का इलाज : 5-5 ग्राम ककड़ी, खीरे के बीज, कासनी के बीज पानी के साथ पीसकर इसमें खांड मिलाकर सुबह-शाम पीने से जिगर की खराबी में राहत मिलती है।
3. इमलीसे लिवर खराब होने का इलाज : 20 ग्राम इमली के बीज को 250 मिलीलीटर पानी के साथ रात को भिगो दें और सुबह इसे पानी में मसलकर चीनी मिलाकर पीने से जिगर को आराम मिलता है।
4. छाछ से लिवर खराब होने का इलाज : 1-1 गिलास छाछ दिन में 2-3 बार पीने से जिगर का रोग ठीक होता है। ( और पढ़े –छाछ पिने के 32 जबरदस्त फायदे )
5. कसौंदी बूंटी से लिवर खराब होने का इलाज : 10 ग्राम कसौदी बूंटी के पत्ते, 7 कालीमिर्च पानी के साथ पीसकर छानकर सुबह-शाम पीने से जिगर की कमजोरी ठीक हो जाती है।
6. अजवायन से लिवर खराब होने का इलाज : 12 ग्राम देशी अजवायन को 125 ग्राम पानी के साथ मिट्टी के बर्तन में रात को भिगो दें। सुबह इसी पानी को निथार कर पीने से 7 दिनों तक जिगर में खून की कमी दूर हो जाती है। ( और पढ़े –अजवाइन के 129 चमत्कारी फायदे )
7. सोंठ से लिवर खराब होने का इलाज : 20-20 ग्राम सोंठ, बालछड़ और दालचीनी को अच्छी तरह छानकर इसमें 60 ग्राम खांड मिलाकर 5-5 ग्राम की मात्रा दिन में सुबह-शाम लेने से जिगर की खून की कमी दूर होती है।
8. जवारिस से लिवर खराब होने का इलाज : 6 ग्राम जवारिस और 6 ग्राम जालीनूस को खाना-खाने के बाद सुबह-शाम लेने से जिगर की बीमारी दूर होती है।
9. पीपल से लिवर खराब होने का इलाज : पीपल का 5 ग्राम चूर्ण सुबह-शाम लेने से जिगर की बिमारी से राहत मिलती है।
10. अर्कक्षार से लिवर खराब होने का इलाज : आधा ग्राम अर्कक्षार शहद या गर्म पानी से खाना-खाने के बाद सेवन करने से जिगर की परेशानी दूर होती हैं।
11. अभयालवन से लिवर खराब होने का इलाज : 1-1 ग्राम अभयलावन और अर्कलवन को गर्म पानी से खाना-खाने के बाद लेने से जिगर की खराबी दूर होती है।
लिवर खराब की दवा : liver kharab ki dawa
लिवर की खराबी में शीघ्र राहत देने वाली लाभदायक आयुर्वेदिक औषधियां |
- लिवर टॉनिक सिरप (Achyutaya hariom Liver Tonic Syrup)
- घृत कुमारी रस (Achyutaya Hariom Ghrit Kumari ras)
(अस्वीकरण : दवा ,उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)