Last Updated on July 22, 2019 by admin
संस्कृत में गुणावगुण अनुसार भाँग के बहुत से नाम हैं। नामों से ही भंग के गुण मालूम हो जाते हैं; जैसे—मादिनी, विजया, जया, त्रैलोक्य-विजया, आनन्दा, हर्षिणी, मोहिनी, मनोहरा, हरप्रिया, शिवप्रिया, ज्ञान-वल्लिका, कामाग्नि, तन्द्रारुचि-वर्द्धिनी प्रभृति। संस्कृत में भाँग को भङ्गा भी कहते हैं। उसी का अपभ्रंश ‘भंग’ है। बँगला में इसे सिद्धि भंग और गाँजा कहते हैं। मराठी में भाँग और गाँजा, गुजराती में भाँग और अँग्रेजी में इण्डियन हैम्प (Indian hemp) कहते हैं।
भाँग के औषधीय गुण : bhang ke gun in hindi
• भाँग कफनाशक, कड़वी, ग्राही–काबिज, पाचक, हल्की, तीक्ष्ण, गरम, पित्तकारक तथा मोह, मद, वजन और अग्नि को बढ़ाने वाली है
• भाँग कोढ़ और कफनाशिनी, बलवृद्धेिनी, बुढ़ापे का नाश करने वाली, मेधाजनक और अग्निकारिणी है।
•भाँग से अग्नि-दीपन होती, रुचि होती, मल रुकता, नींद आती और स्त्री-प्रसंग की इच्छा होती है।
• किसी-किसी ने इसे कफ और वात जीतने वाली भी लिखा है।
• हिकमत के एक निघण्टु में लिखा है-भाँग दूसरे दर्जे की गरम, रूखी और हानि करने वाली है।
• इससे सिर में दर्द होता और स्त्री-प्रसंग में स्तम्भन या रुकावट होती है।
• भाँग पागल करने वाली, नशा लाने वाली, वीर्य को सोखने वाली, मस्तिष्क-सम्बन्धी प्राणों को गदला करने वाली, आमाशय की चिकनाई को खींचने वाली और सूजन का लय करने वाली है।
• जो व्यक्ति इसके आदी नहीं होते, उन्हें शुरू में उत्तेजना, मति-भ्रम, प्रमाद, अकारण हँसी, बढ़-बढ़ कर निरर्थक बातें करना आदि; फिर चक्कर, झनझनाहट, सनसनाहट, निर्बलता और बेहोशी आती है।
• जो इसके आदी होते हैं, उन्हें अन्त में भोजन में अरुचि हो जाती, शरीर कृश हो जाता, हाथ-पाँवों में कम्पन आता, और नपुंसकता तथा बुद्धि-हीनता आती है।
• भाँग के बीजों को संस्कृत में भङ्गबीज, फारसी में तुख्म बंग और अरबी में बजरुल-कनब कहते हैं। इनकी प्रकृति गरम और रूखी होती है। ये आमाशय के लिये हानिकारक, पेशाब लाने वाले, स्तम्भन करने वाले, वीर्य सोखने वाले, आँखों की रोशनी को मन्दी करने वाले और पेट में विष्टंभताप्रद हैं।
• बीज निर्विषैले होते हैं। भाँग में भी विष नहीं है, पर कितने ही इसे विष मानते हैं। मानना भी चाहिये; क्योंकि यह अगर बेकायदे और बहुत ही ज्यादा खा ली जाती है, तो आदमी को सदा को पागल बना देती और कितनी ही बार मार भी डालती है। हमने आँखों से देखा है, कि जयपुर में एक मनुष्य ने एक अमीर जौहरी भंगड़ के बढावे देने से, एक दिन अनाप-शनाप भाँग पी ली। बस, उसी दिन से वह पागल हो गया। अनेक इलाज होने पर भी आराम न हुआ।
• गाँजा भी भाँग का ही एक मद है।
भाँग दो तरह की होती है—(१) पुरुष के नाम से, और (२) स्त्री के नाम से। पुरुष जाति के क्षुप से भाँग के पत्ते लिये जाते हैं। उन्हें लोग घोट कर पीते और भाँग कहते हैं। स्त्री-जाति के पत्तों से गाँजा होता है।
मात्रा : इसे 1 ग्राम से 2 ग्राम तक सेवन करना चाहिए।
भाँग के नुकसान :
विधिपूर्वक और युक्ति के साथ, उचित मात्रा में खाया हुआ विष जिस तरह अमृत का काम करता है, भाँग को भी वैसे ही समझिये। जो लोग बेकायदे, गाय-भैंस की तरह इसे चरते या खाते हैं, वे निश्चय ही नाना प्रकार के रोगों के पंजों में फँसते और अनेक तरह के दिल-दिमाग सम्बन्धी उन्मादादि रोगों के शिकार हो कर बुरी मौत मरते हैं। इसके बहुत ही ज्यादा खाने-पीने से सिर में चक्कर आते हैं, जी मिचलाता है, कलेजा धड़कता है, ज़मीन-आसमान चलते दीखते हैं, कंठ सूखता है, अति निद्रा आती, होश-हवास नहीं रहते, मनुष्य बेढंगी बकवाद करता और बेहोश हो जाता है। अगर जल्दी ही उचित चिकित्सा नहीं होती, तो उन्माद रोग हो जाता है। अतः समझदार इसे न खायँ और जो खायँ ही, तो अल्प मात्रा में सेवन करने वालों को घी, दूध, मलाई का हलवा, बादाम का हरीरा या शीतल शर्बत आदि ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।
भाँग के फायदे / रोगों का उपचार :
(१) भाँग १ तोले और अफीम १ माशे-दोनों को पानी में पीस, कपड़े पर लेप कर, जरा गरम करके गुदा-द्वार पर बाँध देने से बवासीर की पीड़ा तत्काल शान्त होती है। परीक्षित है।
(२) भाँग, इमली, नीम, बकायन, सम्हालू और नील—इनमें से हरेक की पत्तियाँ पाँच-पाँच तोले ले कर, सवा सेर पानी में डाल, हाँड़ी में काढ़ा करो। जब तीन-पाव पानी रह जाय, चूल्हे से उतार लो। इस काढ़े का बफारा बवासीर वाले की गुदा को देने से मस्से नष्ट हो जाते हैं।
(३) भाँग को भून कर पीस लो। फिर उसे शहद में मिला कर, रात को सोते समय, चाट लो। इस उपाय से घोर अतिसार, पतले दस्त, नींद न आना, संग्रहणी और मन्दाग्नि रोग नष्ट हो जाते हैं। परीक्षित है।
(४) भाँग को बकरी के दूध में पीस कर पाँवों पर लेप करने से निद्रा-नाश रोग आराम हो कर नींद आती है।
(५) छह माशे भाँग और छह माशे काली मिर्च दोनों को सुखी ही पीस कर खाने और इसी दवा को सरसों के तेल में मिला कर मलने से पक्षाघात रोग नष्ट हो जाता है।
(६) भाँग को जल में पीस कर, लुगदी बना लो, घी में सान कर गरम करो। फिर टिकिया बना कर गुदा पर बाँध दो और लँगोट कस लो। इस उपाय से बवासीर का दर्द, खुजली और सूजन नष्ट हो जाती है। परीक्षित है।
(७) भाँग और अफ़ीम मिला कर खाने से ज्वरातिसार नष्ट हो जाता है। कहा-
ज्वरस्यैवातिसारे च योगो भंगाहिफेनयोः।
(८) वात-व्याधि में बच और भाँग को एकत्र मिला कर सेवन करना हितकारी है। पर साथ ही तेल की मालिश और पसीने लेने की भी दरकार है।
(९) भांग के रस को कान में डालने से कान के कीड़े खत्म हो जाते हैं।
(१०) भांग का एक पूरा पेड़ पीसकर नए घाव में लगाने से घाव ठीक होता है। चोट के दर्द को दूर करने के लिए इसका लेप बहुत ही लाभकारी होता है।
भाँग का नशा उतारने के उपाय : bhang ka nasha utarne ka tarika
आरम्भिक उपाय
(१) भाँग का नशा बहुत ही तेज़ हो, रोगी सोना चाहे तो सो जाने दो। सोने से अक्सर नशा उतर जाता है। अगर भाँग खाने वाले के गले में खुश्की बहुत हो, गला सूखा जाता है, तो उसके गले पर घी चुपड़ो। अरहर की दाल पानी में धो कर वही धोवन या पानी पिला दो। परीक्षित है।
(२) पेड़ा पानी में घोल कर पिलाने से भाँग का नशा उतर जाता है।
(३) बिनौले की गिरी दूध के साथ पिलाने से भाँग का नशा उतर जाता है।
(४) अगर गाँजा पीने से बहुत नशा हो गया हो, तो दूध पिलाओ अथवा घी और मिश्री मिला कर चटाओ। खटाई खिलाने से भी भाँग और गाँजे का नशा उतर जाता
(५) इमली का सत्त खिलाने से भाँग का नशा उतर जाता है। कई बार परीक्षा की है।
(६) कहते हैं, बहुत-सा दही खा लेने से भाँग का नशा उतर जाता है। पुराने अचार के नीबू खाने से कई बार नशा उतरते देखा है।
(७) अगर भाँग की वजह से गला सूखा जाता हो, तो घी, दूध और मिश्री मिला कर निवाया-निवाया पिलाओ और गले में घी चुपड़ो। कई बार फायदा देखा है।
(८) भाँग के नशे की गफलत में एमोनिया हुँघाना भी लाभदायक है। अगर एमोनिया न हो, तो चूना और नौसादर ले कर, जरा-से जल के साथ हथेलियों में मल कर सुंघाओ। यह घरू (घर का ही यानी गृहस्थी-सम्बन्धी) एमोनिया है।
(९) सोंठ का चूर्ण गाय के दही के साथ खाने से भाँग का विष शान्त हो जाता है।
नोट :- ऊपर बताये गए उपाय और नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है। कोई भी उपाय और दवा प्रयोग करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह जरुर ले और उपचार का तरीका विस्तार में जाने।